IVF को successful बनाने के लिए करें ये करें । डॉ.भव्या Indira IVF दरभंगा

Описание к видео IVF को successful बनाने के लिए करें ये करें । डॉ.भव्या Indira IVF दरभंगा

आप आईवीएफ करवाना चाहते हैं और इसकी सफलता बढ़ाना चाहते हैं तो डॉ. भच्या का ये विडियो जरूर देखें और अधिक जानकारी के लिए कॉल करें - 18003094410

Couplesको जब pregnancy नहीं होती है तो आमतौर पर IVFकरवाने का suggestion दिया जाता है लेकिन उनके मन में इसको लेकर भ्रम और सफलता को लेकर कई तरह के विचार होते हैं। आप IVFकरवाने जा रहे हैं और किसी तरह का विचार मन में है तो आइए समझते हैंIVF process को कैसे आसान बनाया जा सकता है।

IVF process से गुजरना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है। विशेषतौर पर महिला को आसानी नहीं रहती है।IVFके पहले,दौरान और बाद में मरीज भावनात्मक यात्रा करता है। जिन Couplesकोconceiveनहीं होता है वे धीरे-धीरे लोगों से दूरी बना लेते हैं और सामाजिक रूप से स्वयं को दूर कर लेते हैं। ऐसे में IVFतकनीक उनके लिए लाभकारी साबित हो सकती है।

एक बात अच्छे से समझें कि हर इंसान को किसी न किसी तरह की समस्या का सामना जरूर करना पड़ता है । आपके सामने निःसंतानता जैसी समस्या है लेकिन आज के समय में इसका उपचार संभव है। जब आप IVFकरवाने का फेसला करें तो IVFको समझने विशेषज्ञ की जरूरत पड़ती है ताकि आपको सही guidance मिल सके। IVF को लेकर मानसिक रूप से तैयार रहें
प्रक्रिया कैसे शुरू होती है,एनेस्थिसिया क्या होता है इसके क्या प्रभाव होते हैं अण्डे किस तरह निकाले जाते हैं।embryo transfer कैसे होता है इस दौरान कौनसेinjectionलगाए जाते हैं। कितने दिन restकरना करना पड़ता है,कितनीvisitकरनी पड़ती है आदि अपने doctorसे पहले ही समझ लें|

सारी प्रक्रिया पहले से समझने पर परिणाम की चिंता कम होगी और प्रक्रिया भी आसान लगेगी।
embryo transfer के बाद परिणाम को लेकर चिंता होती है लेकिन उसके बारे में ज्यादा सोच कर कुछ हासिल नहीं होता है इसलिए चिंतामुक्त रहें।

पूरी प्रक्रिया के दौरान और बाद में खुद को मानसिक रूप से स्वस्थ रखें किसी तरह का तनाव नहीं लें और अपने आसपास भी पॉजिटिव सोच वाले लोगों को रखें।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке