सही दिशा में लगाई घड़ी भाग्य का दरवाजा खोलती है

Описание к видео सही दिशा में लगाई घड़ी भाग्य का दरवाजा खोलती है

हमारे नए चैनल मन की उड़ान को सब्सक्राइब करे निचे दिए लिंक पर क्लिक करे

   / @mankiudaan  

आपके बुरे समय को अच्छे में बदल सकती है घड़ी

ज्योतिष और वास्तु के अनुसार घर और ऑफिस में यदि सही जगह पे घड़ी लगायी जाये तो इनके बड़े अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं

इसका कारण उन्होंने बताया कि घड़ी की सुइयां हमें समय में बांधती हैं। और यदि यही समय हम किसी को तोहफे में दे रहे हैं तो हम उसे अपने अच्छे समय के साथ बुरा समय भी दे रहे हैं। यदि यह घड़ी उसके लिए अच्छा समय लाए तो हमें खुशी मिलेगी लेकिन यदि हमारी वजह से वह बुरा समय बिताए यह हमें कतई मंजूर नहीं होगा।


फेंगशुई के अनुसार घर के मुख्य द्वार या दरवाजे के ऊपर घड़ी लगाना अच्छा नहीं माना गया है। ऐसा करना तनाव को बढ़ा सकता है। इससे घर से बाहर आते-जाते समय आस-पास की ऊर्जा प्रभावित हो सकती है। यदि घर दक्षिणमुखी है। तब तो इस बात का ख्याल जरूर रखें कि घड़ी दक्षिण के दरवाजे पर नहीं हो।




अक्सर लोगों को आपने ये कहते हुए सुना होगा कि " यार , मेरा टाइम ही ख़राब चल रहा है ". या फिर किसी को ये कहते जरुर सुना होगा कि " मेरा समय ठीक नहीं चल रहा ".

ज्योतिष और वास्तु की बात करें, तो ये अद्वितीय शास्त्र हमें ये ज्ञान देते हैं कि चाहे कैसी भी विपरीत परिस्थितियाँ क्यूँ ना हों, ज्योतिष और वास्तु की सहायता से इन दोषों को कम किया जा सकता है और अपने विपरीत परिस्थितयों को अपने अनुकूल बनाया जा सकता है

ज्योतिष और वास्तु के अनुसार घर और ऑफिस में यदि सही जगह पे घड़ी लगायी जाये तो इनके बड़े अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं , वहीँ ये भी देखा गया है कि यदि वास्तु के नियमों के प्रतिकूल यदि घड़ी लगायी जाये तो नुक्सान भी उठाना पड़ा है, या तो उस जगह कुछ न कुछ नकारात्मकता व्याप्त हो ही जाती है .
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर या ऑफिस की....

Комментарии

Информация по комментариям в разработке