Sanjay Singh Speech Kannauj: अखिलेश यादव की बेइज्जती का बदला जरूर लेना | Rahul Gandhi | AAP | SP

Описание к видео Sanjay Singh Speech Kannauj: अखिलेश यादव की बेइज्जती का बदला जरूर लेना | Rahul Gandhi | AAP | SP

#FirstIndiaNews #rahulgandhi #akhileshyadav #sanjaysingh #congress #indiaalliance #samajwadiparty #samajwadi #kannauj #dimpleyadav #priyankagandhi #loksabhaelection2024 #elections2024


About this Video:

RSanjay Singh Speech Kannauj: अखिलेश यादव की बेइज्जती का बदला जरूर लेना | Rahul Gandhi | AAP | SP | 10 May 2024

राहुल गांधी संग कन्नौज की जनता के बीच पहुंचे अखिलेश यादव (Rahul Akhilesh) इस इमोशनल कार्ड खेलने से भी पीछे नहीं हटे. उन्होंने नेताजी मुलायम सिंह यादव का जिक्र करते हुए कहा कि नेताजी ने कहा था कि वह उनको कन्नौज के पास भेज रहे हैं, इसे नेता बना देना, इसे सुल्तान बना देना

उत्तर प्रदेश में 7 साल बाद राहुल और अखिलेश (Rahul Akhilesh) एक बार फिर से एक ही मंच पर नजर आए. लोकसभा चुनाव (LokSabha Elections) के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन किया है. बीजेपी को शिकस्त देने के लिए दोनों दल एक बार फिर से एकजुट हो गए हैं. राहुल गांधी अखिलेश यादव के लिए चुनाव प्रचार करने आज कन्नौज पहुंचे. 7 साल बाद यूपी के दो लड़के एक बार फिर से एक ही चुनावी मंच पर एक साथ नजर आए. इस दौरान अखिलेश ने कन्नौज से कहा कि राहुल गांधी आपका बनोबल बढ़ाने आए हैं. वहीं राहुल गांधी ने भी अखिलेश यादव के लिए वोट मांगे

राहुल गांधी ने एक बार फिर से दोहराया कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन जीतने जा रहा है. राज्य में गठबंधन का ही तूफान है. राहुल ने कहा कि यूपी की जनता ने देश में बदलाव का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि डर के समय उन्हीं लोगों का नाम लिया जाता है, जो बचा सके. राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता आज यहां पर मौजूद हैं. राहुल ने कहा," अब हम बब्बर शेर बनकर शिकार कर रहे हैं." बीजेपी सरकार पर हमलावर राहुल गांधी ने कहा कि आपके ध्यान को भटकाने की कोशिश की जाएगी, लेकिन आप को अलर्ट रहना, क्यों कि मुद्दा संविधान को बचाने का है. देश में आज नौकरी, जमीन और संविधान ही मुद्दा है.

राहुल ने कहा कि उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया गया, लेकिन किसान, मजदूर और बेरोजगारों का कर्ज माफ नहीं किया गया.उन्होंने वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनती है तो हर महिला के खआते में 1 लाख रुपए डाले जाएंगे., इससे उनकी जिंदगी बदल जाएगी

वहीं अखिलेश यादव ने भी सपा-कांग्रेस गठबंधन की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि कन्नौज के लोग उनको ऐतिहासिक जीत दिलाने जा रहे हैं.कन्नौज की जनता के बीच पहुंचे अखिलेश यादव इस दौरान इमोशनल कार्ड खेलने से भी पीछे नहीं हटे. उन्होंने नेताजी मुलायम सिंह यादव का जिक्र करते हुए कहा कि नेताजी ने कहा था कि वह उनको कन्नौज के पास भेज रहे हैं. इसे नेता बना देना, इसे सुल्तान बना देना. अखिलेश ने कहा कि उन्होंने कभी भी कन्नौज का साथ नहीं छोड़ा.

बीजेपी पर हमला बोलते हुए सपा नेता ने कहा कि समाज को तोड़ने वालों का हिसाब करना होगा. उन्होंने कहा कि चोरों में झगड़ा तभी होता है जब माल होता है. अखिलेश ने कहा कि देश की जनता अब बदलाव चाहती है. उन्होंने बीजेपी पर संविधान को हटाने का आरोप लगाते हुए कहा कि डबल इंजन में से एक इंजन खटारा हो गया है. अखिलेश कन्नौज की जनता से बोले कि बीजेपी का बैलेंस खराब कर दो, अब सिर्फ चार चरण ही बचे हैं.

7 साल पहले भी एक साथ आए थे अखिलेश-राहुल
साल 2017 के विधानसभा चुनाव सपा-कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था. राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने लखनऊ में एक साथ रोड शो किया था. उन्होंने खुद को यूपी के लड़के बताया था. यही यूपी के लड़के 7 साल बाद फिर से चुनावी मंच पर एक साथ हैं

कन्नौज में 13 मई को डाले जाएंगे वोट

देश में सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव में कन्नौज में चौथए चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे. वहीं चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कन्नौज से मैदान में हैं. आज वह राहुल गांधी के साथ कन्नौज की जनता के बीच पहुंचे और वहां के लोगों से वोट अपील की



First India | First India tv | फर्स्ट इंडिया लाइव

First India News Social Media:

Follow us:
YouTube:    / firstindiatv  
Facebook:   / 1stindianews  
Website: https://firstindianews.com
Twitter:   / 1stindianews  
Instagram:   / firstindianews  

First India LIVE TV
https://firstindianews.com/liveTv
This stream is created with #PRISMLiveStudio

Комментарии

Информация по комментариям в разработке