Jaisalmer: 'पीछे हट जाओ, छोड़ दो लड़ाई..' Ravindra Singh Bhati को Jaisalmer SP की बड़ी चेतावनी!

Описание к видео Jaisalmer: 'पीछे हट जाओ, छोड़ दो लड़ाई..' Ravindra Singh Bhati को Jaisalmer SP की बड़ी चेतावनी!

जैसलमेर के बइया गांव में ग्रामीणों व अडानी सौलर पावर एनर्जी कम्पनी के सौलर पावर प्रोजेक्ट की स्थापना को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी की पुलिस व प्रशासन से वार्ता विफल होने के बाद धरने पर बैठ गए थे। तथाअडानी सोलर पावर की साइट पर ग्रामीणों के साथ जेसीबी व मशीनरी के आगे बैठकर काम रुकवा दिया,, शुक्रवार पूरी रात ग्रामीणों के बीच मौका स्थल पर रेगिस्तान में निकाली थी, आज शनिवार को जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत से वार्ता के लिए शिव विधायक ग्रामीणों सहित जिला मुख्यालय पहुंचे थे। कलेक्टर से रविन्द्रसिंह से वार्ता का दौर चला लेकिन हर बार की तरह ये वार्ता भी बगैर नतीजे के रही। इसके बाद वे बईया गांव जाकर एक बार पुनः धरने पर बैठ गए। बईया जाने पूर्व रविंद्र सिंह भाटी ने किसी का नाम लिए बगैर जैसलमेर जिला प्रशासन पर कंपनी के साथ मिलिभगति का बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जैसलमेर का प्रशाशन जयपुर से नही बल्कि अहमदाबाद से चल रहा है। वही आज शनिवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा दो युवकों को डिटेन किये जाने के बाद विधायक द्वारा उन्हें पुलिस कस्टडी से जीप से उतरवाकर रिहा करने के मामले में विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है।

असल मेंजैसलमेर में 15 दिनों से ओरण (संरक्षित जमीन) भूमि को को बचाने के लिए ग्रामीण दो सप्ताह से धरने पर हैं। शुक्रवार को शिव (बाड़मेर) से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी मौके पर पहुंचे। वे धरने में शामिल हुए और ग्रामीणों के साथ धोरों में ही रात गुजारी। इससे पहले शुक्रवार दोपहर को पुलिस और रविंद्र भाटी में हल्की बहसबाजी भी हुई। उसके बाद आज शनिवार को रविंद्रसिंह भाटी जैसलमेर जिला कलेक्टर से मुलाकात करने जैसलमेर पहुंचे। जिला कलेक्टर प्रतापसिंह ने भाटी और ग्रामीणों ने चर्चा की। भाटी ने कलेक्टर से मुलाकात के बाद कहा- जब तक संतोषप्रद जवाब नहीं मिलेगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। लेकिन इस चर्चा में आज किसी भी तरीके का हल नहीं निकल पाया। भाटी के जैसलमेर कलेक्ट्रेट पहुंचने की जानकारी मिलने पर सैकड़ो लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे वही पुलिस का भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब तक लिखित में आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक वो काम शुरू नहीं होने देंगे। लगातार भाटी धरने पर है। शिव विधायक ने प्रशासन से बात करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य कानून-व्यवस्था तोड़ने का नहीं है। अगर आप हमें लिखित में देते हैं तो हम आपके सामने काम शुरू करवाएंगे। जब तक लिखित में नहीं देते हो यह काम शुरू नहीं होगा।

उसके बाद भाटी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अधिकारियों पर हमला बोलते हुए कहा कि जैसलमेर की सरकार जयपुर से नहीं बल्कि गुजरात से चल रही हैं। उन्होंने किसी अधिकारी का नाम लिए बिना कहा कि अधिकारी खुलेआम कह रहे हैं कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता इस कम्पनी में हमारे शेयर है। ये बइया गांव की ओरण तो क्या चीज हैं?अगर गुजरात से ऑर्डर मिल जाए तो हम पूरे जैसलमेर को बंद कर सकते हैं। हमारे तबादले, पोस्टिंग जयपुर नहीं बल्कि अहमदाबाद में तय होते है।

भाटी ने अपनी बात को फिर दोहराते हुए कहा कि जब तक ओरण-गोचर जमीन राजस्व में दर्ज नहीं होगी तब तक कम्पनी को कार्य शुरू नहीं करने दिया जाएगा। वहीं प्रशासन कार्य को शुरू करवाने के लिए पुरजोर प्रयासरत हैं।

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति या कम्पनी अपनी निजी जमीन पर कार्य कर सकती है ये भारत के संविधान में लिखा हुआ है। ओरण-गोचर का अगर कोई मामला है तो उसका सरकार लेवल पर निपटारा होगा। रविन्द्र सिंह युवा विधायक है। काफी युवा उनके फ़ॉलोअर्स है। लेकिन कल एक घटना का जो वीडियो सामने आया है जिसमे पुलिस के वाहन में से पुलिस द्वारा डिटेन किये हुए दो प्रदर्शन कारियों को जीप से उतरवाकर रिहा करवा रहे हैं ,यह गलत है। उसकी पूरी जांच करके आगे जो भी विधि सम्मत कार्यवाही होगी वो अमल में लाई जाएगी।

गौरतलब शुक्रवार को ओरण जमीन पर चल रहे के दौरान पुलिस ने 2 युवकों को डिटेन किया था। उसके बाद रविन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर उन्हें पुलिस की गाड़ी से बाहर निकाल दिया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कल एक प्रेस नोट भी जारी किया था।
उन्होंने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था, पुलिस उपाधीक्षक रूप सिंह इन्दा तीन थानों की पुलिस व जिला प्रशासन के तहसीलदार व अन्य टीम के साथ मौके पर मौजूद थे, हालांकि उन्होंने विरोध कर रहे रविन्द्र सिंह व ग्रामीणों को खूब समझाने का प्रयासः किया ,,लेकिन वे अपनी मांग को लेकर अड़े रहे, फिलहाल मोके पर पूर्णतया शान्ति बनी हुई है, किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की कोई जानकारी नहीं है।

#RajasthanLatestNews #RajasthanPoliticalNews #RajasthanViralNews #rajasthanbyelection

#RAT019

राजस्थान की हर खबर देखें: https://www.rajasthantak.com/
--------
About the Channel:

Rajasthan Tak is a platform for the people to raise voice on issues they feel strongly about and it is a medium which will not just provide news and analysis but will also showcase the cultural heritage of the Royal Rajasthan

Follow us on:

Website: https://www.mobiletak.in/rajasthantak
Facebook:   / rajasthantakofficial  
Twitter:   / rajasthan_tak  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке