#rashi_fal_2025
#राशिफ़ल2025
#acharya_bhupendra_sharma
#astroguru_bhupendra_sharma
#ujjain_astrologer_bhupendra_sharma
#indian_astrologer_acharya_bhupendra
#celebrity astrologer_bhupendra_sharma
#आचार्य_भूपेन्द्र_शर्मा #एस्ट्रोगुरू_भूपेन्द्र_शर्मा
#ज्योतिषाचार्य_भूपेन्द्र_शर्मा #भूपेन्द्र_शर्मा_ज्योतिष_पद्मश्री #भूपेन्द्र_शर्मा_ज्योतिष_दैवज्ञश्री #प्रसिद्ध_ज्योतिष_आचार्य_भूपेन्द्र #भुवनेश्वरी_ज्योतिष_शोध_संस्थान
#ज्योतिष_शिक्षक_आचार्य_भूपेन्द्र_शर्मा_उज्जैन
#bhuvneshvari_astrology_ recerch insurance
#astrology_conference
#astrology_chief_guest #Award_Ceremony
#jyotish_sammelan #impressive_astrology #Honorable #lifecoach #astrology_guidence #astro_tips #jyotish_gyan #astrology_memorable #jyotish_sammelan #astro_event #spiritual_&_astrology #gurudev #vedik_astrology #lal_kitab_asyrology
#astrology_adduction_ujjain
#जाने राशिफल2025
मेष राशि- प्रेम संबंध, भूमि भवन में सावधान रहे, सम्पत्ति हेतु अनुकूल समय, आत्मबल में बढ़ोतरी होगी, नौकरी व व्यापार में लाभ, संतति व विद्या से लाभ , धर्म यात्रा के योग
उपाय - बजरंग बली को गुड़ एवं पान अर्पित करे !
वृषभ राशि- कर्ज से सावधान, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे, ख़ान पान का विशेष ध्यान रखें, भूमि व सम्पत्ति का लाभ कमाना चाहते है तो जून के बाद विचार करे प्रेम संबंधों व पारिवारिक तनाव की स्थिति बन सकती है, जीवनसाथी से व्यर्थ का विवाद ना करे।
उपाय - राधा कृष्णा मंदिर में चावल व मखाने के खीर का भोग लगाएं।
मिथुन राशि - कार्य की वृद्धि व भाग्य की प्रबलता रहेगी, व्यर्थ के विवाद से बचे, अपने वचन व वाणी पर नियंत्रण रखें,वैवाहिक जीवन में कुछ समस्या व शत्रुओं से परेशानी हो सकती है!
उपाय- 9 केले,9 दूर्वा,9 बूंदी के लड्डू भगवान गणेश जी को अर्पित करे !
कर्क राशि - भूमि, भवन व यात्रा के सुख के साथ ही नए वाहनो का योग भी बनेगा, कुछ मानसिक अवसाद व चिंता हो सकती है किंतु आत्मबल की प्रबलता बनी रहेगी!
उपाय- भगवान शंकर पर दूध चढ़ाये व चंदन का लेपन करे!
सिंह राशि - भाग्य की प्रबलता आर्थिक लाभ होगा, अनावश्यक किसी विवाद में ना उलझे, स्वास्थ्य में सुधार रहेगा चल व अचल संपत्ति का लाभ व्यापार में लाभ के आसार वर्ष अनुकूल रहेगा!
उपाय-सुगंधित वस्तु व अनार नृसिंह भगवान के मंदिर में चढ़ाये !
कन्या राशि- पारिवारिक मतभेद कार्य में मध्य स्थिति नौकरी संबंधित विषयों की चिंता स्वास्थ्य संबंधित परेशानी वर्ष में संघर्ष बना रह सकता है संपत्ति व वाहन के सुख बन सकते हे, लेकिन ऋण के साथ, परिश्रम से सफलता व उन्नति प्राप्त होगी!
उपाय- शृंगार की सामग्री व खोपरा पाक दुर्गा माता के मंदिर में अर्पित करें !
तुला राशि- समय उत्तम है, वर्ष लाभ देने वाला है, हर किसी पर भरोसा ना करें, कार्य व व्यापार का तनाव हो सकता है,नौकरी के क्षेत्र में लाभ नए मित्र व प्रेम संबंधों में वृद्धि विवाह के योग बनेंगे स्वस्थ उत्तम रहेगा, कोई कर्ज समाप्त होने के आसार बनेंगे!
उपाय- गाजर का हलवा तथा इत्र माता लक्ष्मी के मंदिर में चढ़ाये!
वृश्चिक राशि - नए कार्य की प्रबलता धन का लाभ परिवार को कुटुंब की ज़िम्मेदारी बढ़ सकती है, रिश्तों में सुधार बनाकर रखें,वाणी पर संयम बना कर रखें,स्वास्थ्य का लाभ मध्यम रहेगा, मन को प्रसन्न रखें तनावों से मुक्त रहेंगे,किसी अपनों सेधन को लेकर विवाद न करें!
उपाय- आठ बेसन के लड्डू हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाये!
धनु राशि- प्रभावशाली व्यक्तित्व बढ़ेगा पद प्रतिष्ठा का लाभ व्यापार व नौकरी में उन्नति स्वास्थ्य व धन का व्यर्थ जोखिम न लें रिश्तों में कुछ दूरियों का कारण बनेगा संबंधों में धन का समावेश न करें नए संबंधों में लाभ यात्रा बनी रहेगी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें!
उपाय- नारायण मंदिर में पीला वस्त्र व पीला फल अर्पित करें!
मकर राशि - वर्ष में व्यर्थ की यात्रा बनी रहेगी कार्य क्षेत्र में सुधार के स्तर होंगे किंतु व्यापार में लाभ कम रहेगा अतिरिक्त आय के स्त्रोत बढेंगे महिलाएँ स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें वैवाहिक व प्रेम संबंध में प्रेम व सुधार बढ़ेगा धन का लाभ मिला जुला रहेगा धन संचित अवश्य करें!
उपाय- भैरव मंदिर पर नमकीन व ध्वजा चढ़ाए!
कुंभ राशि - नए कार्य की शुरुवात होगी करियर बनाने के लिए अनुकूल समय है, नौकरी में परिवर्तन न करें लेकिन व्यापार में नए परिवर्तन बन सकते हैं रिश्तों में मधुरता बनेगी, पुराने मित्र तथा शुभचिंतक पुनः जुड़ेंगे जल्द विवाह तथा मनचाहे है प्रेम का योग है स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहे उदर व त्वचा रोग से बचकर रहे!
उपाय-शनि मंदिर में तिल व उड़द से बने हुए लड्डू चढ़ाये!
*मीन राशि*-वैवाहिक जीवन व प्रेम प्रसंग में कठिनाई आ सकती है रिश्तों में दूरियाँ पारिवारिक जस की कमी कैरियर में उतार चढ़ाव बना रहेगा नौकरी की स्थिति ठीक रहेगी व्यापारी पूर्ण ध्यान दें अन्यथा कर्ज़ की स्थिति बन सकती है ख़ान पान पर ध्यान दें स्वास्थ्य समस्या हो सकती है बहुत सोच समझकर ऋण लेवे व्यर्थ की यात्रा न करें !
उपाय-किसी मंदिर में पीला मिष्ठान चड़ा कर साधुओ में वितरित करे !
राशिफल 2025 शोधकर्ता -
आचार्य डॉ भूपेंद्र शर्मा
मां भुवनेश्वरी ज्योति शोध संस्थान
अपॉइंटमेंट नंबर 94250 82531
Информация по комментариям в разработке