नमस्कार दोस्तो आज हम जानेंगे कि तंत्र विद्या तंत्र विज्ञान क्या है तंत्र विद्या कैसे काम करती है । तंत्र का रहस्य ।
Hello friends, today we will know what is Tantra Vidya Tantra Science, how Tantra Vidya works. Secret of Tantra.
#तंत्रविज्ञान #तंत्रशास्त्र #tantra #तंत्र #TANTRA #तंत्रक्याहै
#alokik_knowledge #अलौकिक_नॉलेज
तंत्र विद्या क्या है और यह कैसे काम करती है । तंत्र विज्ञान क्या है ? || What is Tantra Science ?
Like share comment and subscribe my channel for more videos / @alokikkindia
Email:- [email protected]
Alokik knowledge,अलौकिक नॉलेज,shivlinga,tantra vidhya,tantra science,तंत्र क्या है,spirituality,tantra mantra,tantra vidya,तंत्र मंत्र,tantra sadhana,tantra explained,tantra mantra yantra,tantra mantra vidya,what is tantra,tantra yoga,tantra sadhguru,mantra tantra,tantra vidya in hindi,tantra vidya kaise sikhe jata hai,shastra,tantra shastra,साधना,tantra sadhana in hindi,तंत्र साधना इन हिंदी,tantra vidhya kya hai
जानें आखिर तंत्र विद्या क्या है और यह कैसे काम करती है ।
तंत्र की दो साधना
कई लोग तंत्र, तांत्रिक, जादू टोने का नाम सुनते ही डरने लगते हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि कुछ स्वार्थी लोगों ने सीधे-साधे लोगों को डराने-धमकाने के लिए भी तंत्र क्रिया या तांत्रिकों के बारे गलत प्रचार किया। इसी कारण लोग बिना सही जानकारी के इससे डरने लगे। लेकिन वास्तव में तंत्र विद्या में तो तरह की साधनाएं होती है और दोनों के कार्य भी अलग-अलग माने जाते हैं। जानें तंत्र है क्या चीज
तंत्र शास्त्र में दो तरह की साधनाओं का वर्णन मिलता है- पहली दक्षिणमार्गी और दूसरी वाममार्गी। तंत्र साधना, तंत्र क्रिया को वाममार्गी साधना कहते हैं, जो असाधारण और भयावह होती है। लेकिन इस तंत्र साधना का परिणाम तुरंत मिलता है। असाधारण प्रयत्य करने पर इसकी प्रतिक्रिया भी असाधारण होती है। तांत्रिक साधना प्रकृति में छिपी शक्ति पर अधिकार करने का एक उपक्रम है। इस दौरान व्यक्ति के साथ जो भी घटित होता है वह अचानक ही होता है जिसकी की वह कल्पना नहीं कर सकता।
यदि कोई साधक बिना जानकारी और तैयारी के तंत्र क्रिया करता है और उसमें कोई गलती हो जाती है तो ऐसे में उक्त साधक की मृत्यु भी हो सकती है। इसलिए तंत्र साधना करने वाला साधक इस साधना को करने से पहले स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और शक्तिशाली बनाता है। क्योंकि तांत्रिक साधना करने के वाले को साधना काल में कभी-कभी डरावने, भूत, प्रेत, पिशाच, देव, दानव जैसी आकृतियां भी दिख सकती है।
तांत्रिक क्रिया तंत्र साधना के बारे में कहा जाता है कि इस मार्ग के पथिकों के लिए यह कार्य तलवार की धार पर चलने के समान कठिन है। अक्सर या देखा गया है कि बाजार में मिलने वाले तंत्र-गंथों में जो साधना-विधियां लिखी गई है वे बहुत अधूरी है। उनमें दो ही बाते मिलती है- एक साधन का फल, दूसरे साधन-विधि का कोई छोटा-सा अंग। इसलिए तांत्रिक विद्या का प्रयोग किसी योग्य जानकार के सानिध्य में ही करना चाहिए, नहीं तो जरा सी गलती होने पर परिणाम बहुत भयावह प्राप्त होते हैं।
हम उम्मीद करते है की आपको हमारा ये वीडियो जरूर पसंद आया होगा । अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करे । और कोई सवाल हो या कोई सुझाव है तो कॉमेंट में लिखे या ईमेल पर भेज सकते है। इमेल डिस्क्रिप्सन या चैनल पेज पर मिल जायेगा धन्यवाद।
Информация по комментариям в разработке