Hello friends 🙏🙏
झारखंडवासी एकता मंच की ओर से मंगलवार को बिष्टूपुर स्थित गोपाल मैदान में विशाल टुसू मेला का आयोजन किया गया। इसमें झारखंड के साथ बंगाल व ओडिशा से इतनी भीड़ उमड़ी कि मैदान में पैर रखने की जगह रखना भी मुश्किल हो गया। टुसू मेले की भीड़ के कारण बिष्टूपुर रीगल गोलचक्कर पर जाम लग गया। गोपाल मैदान खचाखच भरा रहा। मेले में चाडरी से सुधीर महतो की टीम द्वारा लाई गई टुसू प्रतिमा को प्रथम पुरस्कार दिया गया, जबकि चौड़ल में बांधडीह तमाड़ से आई श्री श्री मां दुर्गा चौड़ल समिति को प्रथम पुरस्कार मिला। इसी तरह बूढ़ी गाड़ी नाच में प्रथम पुरस्कार बलराम बस्ती सोनारी के फातु बास्के की टीम को मिला। टुसू मेले में न सिर्फ राज्य की सांस्कृतिक व पारंपरिक गीत-नृत्य की भव्य प्रस्तुति हुई, बल्कि दूरदराज से आए टुसू, चौड़ल व बूढ़ी गाड़ी नाच के लिए पहुंची टीम को नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया। मेला में पहुंचे सभी टुसू व चौड़ल को सांत्वना पुरस्कार भी मंच की ओर से दिया गया। पुरस्कार के रूप में टुसू व चौड़ल दल को लाखों रुपये बांटे गए। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सबिता महतो, पूर्व सांसद सुमन महतो, पूर्व पार्षद सारथी महतो, मंच के मुख्य संयोजक आस्तिक महतो, फणीन्द्र महतो, रमेश हांसदा, पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो, विकास सिंह, आरके सिन्हा आदि मौजूद थे।
सांसद विद्युतवरण महतो ने कहा कि आज झारखंड की भाषा व संस्कृति खतरे में है, जिसे बचाने की ज़रूरत है। समाज के लोग पढ़-लिखकर व उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपनी परंपरा से दूर होते जा रहे हैं। वैसे लोग गले में मांदर, धमसा आदि टांगकर बजाने में शर्म महसूस कर रहे हैं। उन्हें यह याद रखने की ज़रूरत है कि यही विरासत हमारे पूर्वजों की देन है। पुरानी सांस्कृतिक विरासत ही अमूल्य धरोहर है, जिसे जीवित रखने की जिम्मेवारी हम सबकी, खासकर युवा पीढ़ी पर है। इस अवसर पर सांसद ने 4-5 टुसू गीत गाकर माहौल बना दिया। उन्होंने चल सोजोनी जाबो जोमुना, देखे आसबो कालो सोना, दुनिया पागोल मोदेर बोतोले, तोखे कोन साला पागोल बोले, मास पीठा होबेक मोकोरे... आदि गाए। मेला में टुसू के लिए सात, चौड़ल के लिए चार तथा बूढ़ी गाड़ी नाच के लिए चार विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। टुसू विजेताओं को प्रथम से सप्तम क्रमशः 31 हजार, 25 हजार, 20 हजार, 15 हजार, 11 हजार, 7 हजार, व 5 हजार रुपये दिए गए। वहीं, चौड़ल के लिए 25 हजार, 20 हजार, 15 हजार, 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। जबकि बूढ़ी गाड़ी नाच के लिए 15 हजार, 11 हजार, 7 हजार, व 5 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। मेले को सफल बनाने में पार्षद खगेन महतो, पूर्व पार्षद स्वपन महतो, सुखदेव महतो, बबलू महतो, सचिन महतो, सुनील महतो मीता, करमू हांसदा, चुनका मार्डी, लालटू महतो, सत्यनारायण महतो का योगदान रहा।
टेम्पो में बना हेलीकॉप्टर रहा आकर्षण का केंद्र
मेले में वैसे तो कई नृत्य व गीत दल आकर्षण का केंद्र में रहे, लेकिन यहां एक ऑटो (टेम्पो) को हेलीकॉप्टर की तरह डिजाइन कर लाया गया था, जो विशेष आकर्षण का केंद्र बिंदु बना रहा। उक्त ऑटो एक स्थान पर भ्रमण करता रहा, जिसे देखने के लिए भीड़ में उत्सुकता दिखी। टुसू मेले में मशहूर झूमर गायक रंजीत महतो (मनोहरपुर) ने अपनी नृत्य टीम के साथ कई गीत गाकर समा बांधा। इसकी शुरुआत उन्होंने पोहिले बूढा बाबा...से की। इसके बाद उन्होंने बोछोर पोरे जाबो..., एगो बुलु साड़ी पिन्धी धोनी कमर तहलकाय...सहित कई टुसू व झूमर गाकर लोगों को देर शाम तक झूमने को मजबूर कर दिया।
***********************************************************
My Instagram link :- / amresh.mahato.524
***********************************************************
My Facebook Link :- https://www.facebook.com
***********************************************************
Thanks For Watching This video
Place 🙏Like, Comment, Share and Subscribe my channel for more videos
Amresh Mahato 😘😘
Информация по комментариям в разработке