बड़ी छावनी अयोध्या । श्री राम जन्मभूमि अयोध्या । धर्म नगरी अयोध्या । जय श्री राम । 4K । दर्शन 🙏

Описание к видео बड़ी छावनी अयोध्या । श्री राम जन्मभूमि अयोध्या । धर्म नगरी अयोध्या । जय श्री राम । 4K । दर्शन 🙏

अयोध्या- अर्थात मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामचन्द्र जी की नगरी, धर्म की नगरी, ध्यान की नगरी। संसार भर से राम भक्त अपने जीवन काल में कम से कम एक बार अयोध्या अवश्य आना चाहते हैं।

अयोध्या आने वाला हर व्यक्ति राम के रंग में ऐसा डूब जाता है कि उसे कुछ समय के लिए बाकी दुनिया का मोह ही नहीं रह जाता। सचमुच यहां कण-कण में राम बसे हैं। अयोध्या में मंदिर किसी भी देवता का हो या किसी भी संप्रदाय का हो, राम की उपस्थिति वहां भी अवश्य महसूस होती है। सूर्यवंशी भगवान श्री राम ने ग्यारह हज़ार वर्षों तक अयोध्या पर राज किया। इस दौरान उन्होंने समाज में परोपकार के अनेक कार्य किए और सेवा का संदेश समाज को दिया। आज भी यहां अनेक मंदिर तथा आश्रम श्री राम के इस संदेश का अनुसरण करते हुए सेवा के कार्यों में लगे हुए हैं। ऐसे ही परोपकार तथा धर्म में वर्षों से लगी हुई है यहां स्थित, बड़ी छावनी।

श्री गुरु पदनख मणि गन जोती
सुमिरत दिव्य दृष्टि हिय होती

यूं तो गुज़रे हुए अनेक सालों में अयोध्या बहुत बार पुलिस और सेना की छावनी बन चुकी है। लेकिन बड़ी छावनी पुलिस याँ सेना कि नहीं बल्कि साधु-संतों की छावनी है। यहां वर्षों से वे साधु-संत रहते आ रहे हैं जो धर्म और परोपकार के कार्यों में सदैव रत रहते हैं। कहा जाता है, मुगलों के काल में हिंदू धर्म की रक्षार्थ साधुओं ने एक साथ, एक ही स्थान पर समूह बनाकर रहना शुरू कर दिया था। इनके एक साथ रहने की वजह से ही इनके रहने की जगह को छावनी कहा जाने लगा। पहले अयोध्या में चार छावनियां थीं लेकिन अब केवल तीन ही बची हैं। उन्हीं में से एक छावनी है- बड़ी छावनी।

भक्त को भगवान से और जिज्ञासु को ज्ञान से जोड़ने वाला एक अनोखा अनुभव। तिलक प्रस्तुत करते हैं दिव्य भूमि भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों के अलौकिक दर्शन। दिव्य स्थलों की तीर्थ यात्रा और संपूर्ण भागवत दर्शन का आनंद। दर्शन ! 🙏

इस कार्यक्रम के प्रत्येक एपिसोड में हम भक्तों को भारत के प्रसिद्ध एवं प्राचीन मंदिर, धाम या देवी-देवता के दर्शन तो करायेंगे ही, साथ ही उस मंदिर की महिमा उसके इतिहास और उसकी मान्यताओं से भी सन्मुख करायेंगे। तो देखना ना भूलें ज्ञान और भक्ति का अनोखा दिव्य दर्शन। 🙏

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि तिलक किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

#ram #devotional #temple #badichhawaniayodhya #ayodhya #hinduism

Комментарии

Информация по комментариям в разработке