दरोगा की गाड़ी का पेपर था फेल; चेक कर रहे थे पब्लिक की गाड़ी।

Описание к видео दरोगा की गाड़ी का पेपर था फेल; चेक कर रहे थे पब्लिक की गाड़ी।

चेकिंग के दौरान दरोगा जी ने हमारी गाड़ी रोका। हमने सीट बेल्ट लगाया था व ड्राइवर ने भी।
सारे अभिलेख ठीक थे।
डिग्गी और बैग चेक करने की बात आरक्षी ने कहा।
हमने दिखा भी दिया।
उनका व्यवहार भी हमारे व चालक के प्रति ठीक था किंतु कौतूहल बस हमने भी एक वीडियो किया।
वीडियो के दौरान यह पता लगा कि चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है।
गाड़ी यूपी 61 जी 0371 टाटा सुमो गोल्ड के अभिलेख भी नहीं है।
हमने युवा सब इंस्पेक्टर को सीख दिया और यह कहा इस प्रकार की अवैध गाड़ियों से प्रशासनिक तंत्र के लोग चल नहीं सकते।
कितना दुखद है कि जो स्वयं अवैध गाड़ी लिया है वह गाड़ियों की वैधता के लिए जांच कर रहा है और गाड़ियों की चालान कर रहा है।
हमारी बात युवा उप निरीक्षक के समझ में आ गई।
उन्हें झेंप महसूस हुई।
हमारा आशय किसी को नीचा दिखाना नहीं बल्कि बिगड़ी हुई व्यवस्था में सुधार टोका टाकी के माध्यम से करना था।
आशा करता हूं गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक, जिला अधिकारी इन कमियों को ठीक कराते हुए सारी सरकारी गाड़ियों को शीघ्र वैध कराएंगे।
यदि नहीं कराते हैं तो जिंदा कौमें चुप कैसे रहेंगी?
वैश्विक रूप से जुड़े हुए सभी सम्मानित साथियों को विनम्र आभार।
#brajbhushan_dubey
#brajbhushan_markandey
#up_Police
#dgp_up
#cm_up
#government_of_up

Комментарии

Информация по комментариям в разработке