RBSE-10th 2024 Result reaction || Prince School

Описание к видео RBSE-10th 2024 Result reaction || Prince School

10वीं में भी सीकर की #प्रिंस_स्कूल के बच्चे फिर से टॉप पर🔝
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा घोषित कक्षा 10वीं रिजल्ट में सीकर स्थित प्रिंस स्कूल के विद्यार्थियों ने टॉप रैंक्स हासिल की हैं। प्रिंस स्कूल के डेविश बराला ने 600 में से 597 अंकों के साथ 99.50 प्रतिशत अंक हासिल किए है। डेविश ने इंग्लिश, हिन्दी, साईंस एवं संस्कृत में 100 में से 100 अंक जबकि मैथ्स में 99 एवं सोशल साईंस में 98 अंक हासिल किए हैं। मूलतः मैनपुरा, गुढ़ा गौड़जी, झूंझूँनूँ निवासी डेविश के पिता सुनील कुमार चिडावा में वाइस प्रिंसिपल हैं। जबकि माता प्रेमदेवी ग्रहिणी हैं।
डेविश भविष्य में डॉक्टर बनकर आमजन की सेवा करना चाहता है। इस हेतु डेविश ने PCP प्रिंस में तैयारी प्रारंभ कर दी है।
इस प्रकार प्रिंस स्कूल की चंचल सैनी 600 में से 596 अंकों के साथ 99.33 प्रतिशत अंक हासिल किए है। चंचल ने साईंस, मैथ्स, हिन्दी में 100 में से 100 अंक जबकि इंग्लिश एवं सोशल साईंस में 99 अंक एवं संस्कृत में 98 अंक हासिल किए हैं।मूलतः सुल्ताना का बास, चिड़ावा, निवासी चंचल के पिता बिजेश कुमार सैनी एम्बुलेंस ड्राइवर हैं। जबकि माता सुशीला ग्रहिणी हैं।चंचल भविष्य में डॉक्टर बनकर आमजन की सेवा करना चाहता है। इस हेतु देविश ने PCP प्रिंस में तैयारी प्रारंभ कर दी है।
इसी श्रृंखला में प्रिंस स्कूल की नीतू गौरा ने 99.17 प्रतिशत, मोहित कुमारी ने 99.17 प्रतिशत, अनुष्का ने 99.00 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं।
--
PRINCE SCHOOL
Class IV to XII
(Science, Com., Arts & Agri.)
(NCERT Curriculum)
English & Hindi Medium
📌 : Palwas | Palwas Road | Piprali Circle, Sikar (Raj.)
📞 : 9610-63-2222, 9610-69-2222, 9610-67-2222
🌎 : www.princeschoolsikar.com
--
#rbse #rbse2024 #rbseresult #rbse2024result #education #princeschool #bestschool #sikar #princeeduhub #bestresult

Комментарии

Информация по комментариям в разработке