अंचलाधिकारी पीरपैंती द्वारा 112 स्थानीय लोगों को बासगीत पर्चा देने से आहत हैं पूर्वी पाकिस्तान से

Описание к видео अंचलाधिकारी पीरपैंती द्वारा 112 स्थानीय लोगों को बासगीत पर्चा देने से आहत हैं पूर्वी पाकिस्तान से

अंचलाधिकारी पीरपैंती द्वारा 112 स्थानीय लोगों को बासगीत पर्चा देने से आहत हैं पूर्वी पाकिस्तान से आये शरणार्थी


भागलपुर-बिहार बिट्टू कुमार



बिहार में एक खबर काफी चर्चा में आ रहा हैं जहाँ भागलपुर जिले के पीरपैंती अंचलाधिकारी ने फरवरी 2024 में अभियान बसेरा के तहत 112 भूमिहीन लोगों को जमीन की बासगीत पर्चा का वितरण किया था,

वही जबउक्त जमीन पर सरकारी अमीन और नियुक्त अधिकारी बासगीत पर्चा धारक को दखल कब्जा कराने पहुंचे थे, जहाँ जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी का आदेश SDM और अंचलाधिकारी को आया कि उक्त जमीन पर दखल कब्जा और मापी सभी कार्य को तत्काल बंद कर उस जमीन को खाली किया जाय,

इधर पर्चा धारक जमीन खाली करने के लिए तैयार नहीं हुए उनलोगों ने बांस, तिरपाल रस्सी एवं अन्य जरूरत के सामानों के साथ पिछले 3 दिनों से उस जमीन पर ही हैं,

वही इस स्थिति की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 डॉक्टर अर्जुन कुमार गुप्ता ने सभी पर्चा धारी को जमीन खाली करने एवं टेंट ना लगाने एवं पेड़ पौधों को नुकसान न पहुचाने की नसीहत दी और जमीन खाली कर यहाँ से जाने को कहा है

वही शरणार्थियों को 1959 ई० में पुनर्वास विभाग भारत सरकार से प्राप्त जमीन पर इस तरह की हरकत को देखकर सभी शरणार्थियों ने आसपास के गाँव के लोगों के साथ रिफ्यूजी कालोनी स्थित दुर्गा स्थान के प्रांगण में बैठक कर शरणार्थियों को मिली जमीन का बंदरबांट करने से बचाने की बात कही गई वही
शरणार्थियों ने सरकार द्वारा प्राप्त जमीन की कागजात एवं कोर्ट के आदेश दिखाते हुए अपनी जमीन और जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई

Комментарии

Информация по комментариям в разработке