मधुबनी:-लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान सभी स्वच्छताकर्मी को चार लाख का बीमा कराने पर कार्यक्रम 🔥

Описание к видео मधुबनी:-लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान सभी स्वच्छताकर्मी को चार लाख का बीमा कराने पर कार्यक्रम 🔥

#लदनियाँ प्रखंड के पद्मा पंचायत में आज "लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण" के अंतर्गत ठोस एवं तरल पदार्थ अवशिष्ट प्रबंधन #SLWM सूखा एवं गीला कचरा उठाव का दो साल पूरा होने के उपलक्ष्य में सभी पंचायत मे कार्यरत कुल 21 स्वच्छताकर्मी को चार लाख रूपये का फ्री बीमा करवाने का पहल पर शुरुआत किया गया ------------------

#मधुबनी जिला में सर्वप्रथम लदनियाँ प्रखंड के पद्मा पंचायत में जैविक एवं अजैविक कचरा #SLWM का शुभारंभ पद्मा पंचायत में विगत 20/06/2022 को #डीडीसी विशाल राज एवं जिला जल स्वच्छता समिति द्वारा उद्घाटन किया गया था । जिसके आज दो साल पूरा होने के उपलक्ष्य में सभी पंचायत के स्वच्छताकर्मी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना के अंतर्गत कुल चार लाख का फ्री बीमा किया गया।

जिन स्वच्छताकर्मी का उम्र 50 वर्ष से ऊपर है उसे प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना का 2 लाख रूपये का बीमा किया गया और। जिस स्वच्छताकर्मी का उम्र 18-50 वर्ष है उनको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना के तहत कुल चार लाख रूपये का बीमा करवाने का शुरुआत किया गया। चार लाख रूपये बीमा का कुल सालाना किस्त कुल ₹436+₹20=₹456 रूपये सभी स्वच्छताकर्मी के बीमा के प्रथम साल के किस्त का राशि पद्मा पंचायत के माननीय मुखिया श्री सुजीत कुमार पासवान जी के द्वारा दिया जायेगा। ज्ञात हो की मधुबनी जिला मे सर्वप्रथम पद्मा पंचायत मे ही स्वच्छताकर्मी को चार लाख का बीमा करवाने का अनूठा पहल किया गया है।

पद्मा पंचायत में कूड़ा-कचरा स्वच्छता मासिक उठाव और भोज रसीद से प्राप्त राशि तथा प्लास्टिक एवं कार्टून व पौलीथिंन की बिक्री से कुल #रिवेन्यू ₹2,80,000 रुपया राशि एकत्रित कर मधुबनी जिला में पद्मा पंचायत प्रथम स्थान प्राप्त करने मे पंचायत के सभी राशन डीलर ने महत्वपूर्ण योगदान दिये है । पद्मा पंचायत को बहुत जल्द मॉडल पंचायत के श्रेणी में स्थान दिलवाने के लिये प्रतिबद्ध एवं कृतसंकल्पित है ।

इस मासिक स्वच्छता शुल्क राशि से सभी स्वच्छताकर्मी का सिर्फ चार महीने का ही वेतन भुगतान किया गया है जिसमे आप सभी पंचायत के जनता मालिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।अभी भी 40% ग्रामीण स्वच्छता शुल्क राशि हर महीने जमा नहीं करते है सरकारी योजना का लाभ एवं सब्सिडी प्राप्त करने वाले सभी ग्रामीणों से आग्रह है हर महीने मासिक शुल्क ₹30 रूपये समय पर जमा जरूर करें और रसीद को संभाल कर रखे।

पद्मा पंचायत के WPU घर पर 3 क्विंटल से ज्यादा जैविक खाद तैयार किया है बहुत जल्द बहुत ही कम दर पर पंचायत के उत्कृष्ट किसानो को दिया जायेगा।

उक्त कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राकेश कुमार ठाकुर , प्रखंड समन्वयक श्री राजकरण कुमार , मुखिया श्री सु
जीत कुमार पासवान, सिधपकला पंचायत समिति श्री मनोज कुमार यादव, मुखिया श्री सुजीत कुमार पासवान, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक CSP के संचालक श्री सुरेश कुमार यादव,
समेत अनेको पंचायत के पर्यवेक्षक एवं सभी पद्मा पंचायत के स्वच्छताकर्मीगण उपस्थित थे ।

#एक_कदम_स्वच्छता_की_ओर #सोच_बदलो_देश_बदलेगा

Lohiya Swachh Bihar Abhiyan बिहार तकनीकी सहायक सह कनीय अभियंता संघ @highlight Narendra Modi Nitish Kumar CMO Bihar Swachh Bharat Mission - Urban Swachh Bharat Mission, India
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान पद्मा पंचायत लदनिया �


‪@LSBAOfficial‬
‪@swachhbharaturban3672‬
@SLWM
@SBM
@LSBA

Комментарии

Информация по комментариям в разработке