मेदांता लखनऊ ने गोरखपुर में शुरू की हार्ट केयर सेवाएं

Описание к видео मेदांता लखनऊ ने गोरखपुर में शुरू की हार्ट केयर सेवाएं

==============

एंकर---


खबर गोरखपुर से है जहां मेदांता लखनऊ ने गोरखपुर के प्रसिद्ध शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में एक विशेष कार्डियोलॉजी ओपीडी
सेवा शुरू की है, जो स्थानीय निवासियों को विशेषज्ञों द्वारा दिल के रोगों के इलाज के लिए सुविधा प्रदान करेगी। यह ओपीडी डॉ.आर.के. सरन, मेदांता लखनऊ के कार्डियोलॉजी निदेशक और पूर्व प्रोफेसर, सारी कार्डियोलॉजी, केजीएमयू तथा उनकी टीम द्वारा संचालित की जाएंगी। डॉ. सरन द्वारा ओपीडी सेवा हर महीने के पहले शनिवार को आयोजित होगी। डॉ. सरन 50 से अधिक वर्षों के
अनुभव वाले एक अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञ हैं।डॉक्टर सरन ने आज पत्रकार वार्ता में उक्त जानकारी दी।
===================
विधान केसरी के लिये गोरखपुर सवांददाता की रिपोर्ट

Комментарии

Информация по комментариям в разработке