चंदौसी अतिक्रमण || अतिक्रमण अभियान चंदौसी संभल || चंदौसी न्यूज (संभल,उत्तरप्रदेश)

Описание к видео चंदौसी अतिक्रमण || अतिक्रमण अभियान चंदौसी संभल || चंदौसी न्यूज (संभल,उत्तरप्रदेश)

चंदौसी अतिक्रमण || अतिक्रमण अभियान चंदौसी संभल || चंदौसी न्यूज (संभल,उत्तरप्रदेश)‎@SILENTVLOGS-CHD 
YOUR QUERIES:-
अतिक्रमण: नाले पर लोगों का अतिक्रमण, नहीं हो रही सफाई, सड़कों पर भरता है गंदा पानी

नाले पर बनी दुकान पर चल रहा प्रशासनिक हथौड़ा, अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू, मौके पर पुलिस बल तैनात अतिक्रमण हटाया ।

टूंटेंगी फव्वारा चौक के पास की आधा दर्जन इमारतें

चर्चा : चन्दौसी नगर में आपस में लोगों ने कहा एक दिन का सीएम वाली पिक्चर नायक का असली हीरो विनय मिश्रा प्रभारी ईओ है धड़ाधड़ फैसला करते हैं और तुरंत कार्रवाई ।

सरकारी संपत्ति पर अगर अतिक्रमण है तो टूटेगा- विनय मिश्रा प्रभारी ईओ नपा ।


नेशनल एक्सप्रेस स्वतंत्र पत्रकार

चन्दौसी । नाले पर अवैध बनी दुकानों को तुड़वाया हुई नोंक- झोंक हुई हैं और राजनीतिक दबाव भी देखा जा रहा है लेकिन यह अधिकारी नहीं सुनता किसी की जिसका नाम विनय मिश्रा है । चन्दौसी नगर में आपस में लोगों ने कहा एक दिन का सीएम वाली पिक्चर नायक का असली हीरो विनय मिश्रा प्रभारी ईओ नपा है धड़ाधड़ फैसला करते हैं और तुरंत कार्रवाई । वैसे बता दें की स्वच्छता को लेकर नगर पालिका द्वारा शहर में काफी काम किए जाने की बात कही जाती रही है। नपा जनप्रतिनिधि और अधिकारी शहर के अलग-अलग वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था का मुआयना भी करते हैं। इसके बाद भी सुधार नहीं दिखाई दे रहा था। जिसके पीछे सबसे बड़ी समस्या शहर की कालोनियों से निकलने नालों पर अतिक्रमण की रही होगी। कुछ साल पहले प्रशासन ने नालों से अतिक्रमण को हटवाया गया भी था। लेकिन कार्रवाई के बाद लोगों ने फिर से छज्जे निकाल लिए और पक्के स्लैब और बाउंड्रीवॉल आदि बनाकर अतिक्रमण कर लिया था लेकिन सबसे ज्यादा यहां है अतिक्रमण अब टूंटेंगी फव्वारा चौक के पास की आधा दर्जन इमारतें नाले के ऊपर बनी दुकानें हैं। मेडिकल स्टोर, इलैक्ट्रिक शोरूम, स्कूल भवन, पालिका का स्वास्थ्य विभाग, बैंक, होटल पर चलेगा बुलडोजर ।
शहर में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे महाभियान को लेकर नालों पर ऊंची ऊंची इमारतें और प्रतिष्ठान बनाकर रह रहे लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ गईं हैं। वास्तविकता यह है कि ईओ का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे डिप्टी कलक्टर ने अगर नालों के आगे बनाई गई बिल्डिंगों को तुड़वाने में कामयाबी हासिल की तो शहर का दिल कहे जाने वाले फव्वारा चौक के ही दो सौ मीटर एरिया में बने बैंक, होटल, स्कूल, इलेक्ट्रानिक सामान के शोरूम व मेडिकल स्टोरों समेत तमाम इमारतें गायब हो जाएंगी।

बता दें कि शहर में पिछले पांच दिन से चल रहा अतिक्रमण अभियान लगातार विकराल रूप लेता जा रहा हैं। अब तक मामूली रूप से भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई होने पर आस्तीनें समेट कर अधिकारियों के सामने हेकड़ी दिखाने वाले भूमिगत हो गए हैं। जिनकी इमारतें सरकारी जमीन व नालों पर बनी हुई हैं, उनकी सांसें अटकी हुई हैं। सबसे विकराल स्थिति तब होगी जब फव्वारा चौक पर नाले से करीब दस मीटर आगे बनीं इमारतों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में यहां लाइन से बने मेडिकल स्टोर, इलैक्ट्रिक सामान के शोरूम, स्कूल भवन, पालिका का स्वास्थ्य विभाग, बैंक, होटल सब को हटाना पड़ेगा। इसी तरह मुंसिफ रोड और शक्ति नगर में भी अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जाएगा। इस बारे में मुहल्ले के लोगों की ओर से एक अधिवक्ता द्वारा डिप्टी कलेक्टर को पत्र भी सौंपा गया है। पत्र में कहा गया कि नगर पालिका की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने के कारण अभी तक इस रोड पर नाले का निर्माण नहीं हो सका है। सड़क बेहद संकरी हो गई है, जिससे वाहनों का निकलना भी मुश्किल हो गया है। अहम बात यह है कि इस रोड पर बने एक स्कूल की बाउंड्री भी काफी आगे बढ़ाकर नगर पालिका की जमीन में बनाई गई है। इसके साथ ही अन्य कई लोगों ने मनमाने तरीके से कब्जा कर रखा है। डिप्टी कलक्टर विनय मिश्रा का कहना है कि नालों को दबाकर बनाई गई इमारतों को हर हालत में गिराया जाएगा। चाहे कितना ही प्रभावशाली व्यक्ति क्यों न हो किसी को भी अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। सभी को नाले के बाहर या नाले के ऊपर किए गए निर्माण को हटाना ही पड़ेगा। उधर बने आवास कांशीराम आवास अलॉटमेंट नहीं हुआ है किसी को , बिल्डिंग में 104 आवास में 41 खाली है । बाकीके आवासों पर कब्जा कर लिया था । अवैध तरीके से रह रहे लोगों से 63 आवासों में रह रहे लोगों को प्रभारी ईओ ने कब्जा मुक्त कराया है इस दौरान पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहा ।
Thanks for watching 🙏
Like comment share 🙏

Комментарии

Информация по комментариям в разработке