Labour Pain चालू होने पर क्या करे? | Things to know before labor pains start | Dr Supriya Puranik

Описание к видео Labour Pain चालू होने पर क्या करे? | Things to know before labor pains start | Dr Supriya Puranik

इस वीडियो में Dr. Supriya Puranik (Test tube baby consultant and gynecologist) हमें समझाएंगी की stomach pain होने पर क्या करना चाहिए.

Pregnancy के ९वे महीने में labour pains कभीभी चालू हो सकते हैं. भले ही आपकी due date दूर हो फिर भी अगर ९वे महीने में दर्द चालू हो जाये तो यह समझना चाहिए की delivery का समय नजदीक आ गया है. अगर आपको labour pains चालू हो गए हैं तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए. अगर यह labour pains न हो तो डॉक्टर आपको admit करके labour induction चालू कर देते हैं. डॉक्टर आम तौर पर ९ महीने और ७ दिन की due date देते हैं मगर यह date हर वक्त सही नहीं होती. कभी कभी ८वे महीने में ही हो जाती है, कभी ७वे महीने में हो जाती है, कभी ९वे महीने के शुरुवात में हो जाती है तो कभी ९वे महीने में ८-१० दिन होने के बाद हो जाती है.

कभी-कभी यह दर्द चालू होने के बाद आपके पीठ में दर्द चालू हो सकता है और पेट में tightness लग सकता है. कभी-कभी योनि में से mucous का हल्का सा स्त्राव निकल सकता है जिसमें हल्का सा खून भी रहता है. यह स्त्राव होने का मतलब यह है की गर्भाशय का मुँह खुल रहा है और जल्दीही labour pains चालू हो सकते हैं. इस जैसा स्त्राव अगर हो रहा हो, उसके २०-२५ मिनट बाद अगर पेट में tightness लग रहा हो, अगर बच्चे की हलचल अच्छी चल रही हो तो आपको शांत रहना है और relax करना है. पानी पिते रहना चाहिए और बच्चे की गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए और आराम करना चाहिए. आप टहलने भी जा सकती हैं मगर आपके साथ घरवाले एक व्यक्ति होना चाहिए. इसी दौरान आपको office में जाना बिलकुल बंद करना चाहिए ा कुछ heavy काम करना भी बंद कर लेना चाहिए. आपको आपकी hospital की बैग को तैयार रखना चाहिए.

अगर टहलने के बाद अगर आपको अच्छा लग रहा हो तो आपको नाहा लेना चाहिए. अगर उस वक्त दर्द हो रहा हो, आपका uterus tight हो रहा हो और हर १०-१५ मिनट में दर्द हो रहा हो तो हॉस्पिटल में जाना चाहिए. अगर आप जहाँ बैठी हैं वह भाग गीला हो गया हो और अगर आपके पेअर से पानी टपक रहा हो तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए. अगर आपको आपके बच्चे की गतिविधियों में कमिया नजर आ रही हो तो आपको जल्द ही hospital में जाना चाहिए.

और जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें. धन्यवाद्!

अगर कुछ प्रश्न हों तो कमेंट सेक्शन में जरू लिहकिये.

अधिक जानकारी पाने के लिए, यह वीडियो अंत तक देखे।

Check out our other videos -
1.प्रेग्नेंट कैसे बने? | How to get pregnant or conceive? | Hindi | Dr Supriya Puranik-    • प्रेग्नेंट कैसे बने? | How to get pre...  
2.नॉर्मल डिलीवरी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स | Tips for Normal Delivery | Dr Supriya Puranik, Pune -    • नॉर्मल डिलीवरी के लिए महत्वपूर्ण टिप्...  
3.प्रेग्नन्सी के ७ महत्वपूर्ण लक्षण | 7 Early Pregnancy Symptoms - Hindi | Dr Supriya Puranik, Pune-    • प्रेग्नन्सी के ७ महत्वपूर्ण लक्षण | 7...  
4. प्रेगनेंसी के लिए सम्बन्ध बनाने का सबसे सही दिन :    • प्रेगनेंसी के लिए सम्बन्ध बनाने का सब...  

--------------------------

For appointment-related queries kindly fill this form: https://www.drsupriyapuranikivf.com/c... 👈
Visit our website: https://www.drsupriyapuranikivf.com/ 👈
We will try to answer all your questions.

Through this channel, Dr Supriya Puranik, we are bringing a lot of information related to female health, IVF, Infertility for you. So to stay updated, subscribe to our channel, like and share. Thank you!

#conceiving #pregnancy #pregnancycare #drsupriyapuranik #mothercare

Комментарии

Информация по комментариям в разработке