Vida Dasmi-Kullu Dussehra 2023- Raghunath-Arjun Mohto-Manu Parmar-Promila-Ravi-Dev Negi-Ajay Thakur

Описание к видео Vida Dasmi-Kullu Dussehra 2023- Raghunath-Arjun Mohto-Manu Parmar-Promila-Ravi-Dev Negi-Ajay Thakur

"विदा दसमीं-दियो रौघुनाथा रे मेले"

उम्मीद है कि “अर्जुन मोह्तो” की नयी धुन और नायाब शब्द (Lyrics) “अजय ठाकुर” का बेहतरीन फिल्मांकन (Video) और “देव नेगी” का मधुर संगीत (Music), आप सभी दर्शकों को हमेशा की तरह रोमांचित करेगा. आपको ये गीत और इस गीत की वीडियो कैसी लगी..?, कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखें…… और इस गाने को शेयर ज़रूर करें……..!

भगवान् श्री रघुनाथ जी को समर्पित इस गीत के माध्यम से हमने देव भूमि कुल्लू के ऐतिहासिक एवम पौराणिक कुल्लू दशहरा को पारंपरिक एवम वास्त्विक रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया है.
कुल्लू का दशहरा अन्तराष्ट्रीय मेला है जो रामायण काल के युद्ध काण्ड का सम्पूरण दृश्या है, जिसमे ऋषि मुनियों का अशिर्बाद और बानर सेना का योगदान अविस्मर्णीय है. कुल्लू का दशहरा उसी युद्ध काण्ड को दर्शाता है जिसमे रघुनाथ जी अपने छोटे भाई लक्ष्मण जी के साथ रण-भूमि में युद्ध करने के लिए जाते है और विजय हो कर अयोध्या लौटते हैं

कुल्लू के ढालपूर मैदान में ये अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव शोउज मास की शुक्ल दशमी से प्रारंभ हो कर सात दिन तक धूम धाम के साथ मनाया जाता है. लोक में इस उत्सव ने “विदा दसमी” के रूप मैं पहचान बनाई. इस मेले में कुल्लू के हर क्षेत्र से देव-रथ बाज़ा-गाज़ के साथ शामिल होते है ये सब सात दिन तक ढालपुर मैदान के अपने अपने अस्थाई शिविरों में रघुनाथ जी के चारों ओर बैठ कर विश्व भर से पधारे श्रधालुओं को अपना अपना अशिर्बाद देते है.

यहाँ के लोगों की देवी देवताओं के प्रति अटूट आस्था, श्रद्धा और विश्वास का फिल्मांकन करने मैं अगर “Himalayan Hearts Team” थोड़ी सी भी सफल रही हो तो हमारे इस गीत को शेयर ज़रूर करें.

हमारे आने बाले ढेर सारे नए गानों को सुनने के लिए और हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल “HIMALAYAN HEARTS-STUDIO” को ज़रूर सब्सक्राइब करें…।

HIMALAYAN HEARTS-STUDIO
We believe in - “Originality, Creativity & Purity”.
------------------------------------------------------------------
Singers_ARJUN MOHTO & MANU PARMAR
Lyrics, Composition _ARJUN MOHTO
Feauring_PROMILA THAKUR & RAVI THAKUR
Music_DEV NEGI (Devil Music Records)
Video & Editing_ Script_AJAY THAKUR
Drone_G.S. DAALATY
Junior Artists_AADISH RAJ THAKUR & DHANVI
Dress Arrangements_ SHIVANI THAKUR (POSH)
Special Thanks_AANCHAL RANA, DR THAKUR, & VICKEY SHATEL.
Label_HIMALAYAN HEARTS STUDIO
Business Inquiry Nos.
Arjun Mohto_92168-78900
Ajay Thakur_98173-30002
Shivnai Thakur_8968466609
------------------------------------------------------------------
Lyrics

विदा लागी लो दसमीं-दसमीं विदा लागी लो दसमीं
देउआ रोघु-नाथा री *गणाई भलिए लो विदा लागी लो दसमीं

Hindi meaning: रघुनाथ जी का दशहरा मेला शुरू हो गया है
और चारो ओर रघुनाथ जी का गुणगान हो रहा है

रोहणा चौलू लो खेलदो-खेलदो, रोहणा चौलू लो खेलदो
लछमण रामा रा भाई भलिए लो रोहणा चौलू लो खेलदो

Hindi meaning: भगवन लक्ष्मण जी अपने बड़े भाई घुनाथ जी के साथ रण भूमि में रण (युद्ध) खेलने जा रहे है

ठारा नाची रोहणे लो कोरडू, ठारा नाची रोहणे लो कोरडू-2
आपणे लो घाघरू फरियाई भलिए लो, ठारा नाची रोहणे लो कोरडू

Hindi meaning: दशहरा की रण भूमि में सभी देवी-देवता
रारघुनाथ जी के चारो और ख़ुशी से नाच रहे है

हायूं भाले चोले लो कौलगी, हायूं भाले चोले लो कौलगी-2
तू भी नौचे चादरू लाई भलिए लो हायूं भाले चोले लो कौलगी

Hindi meaning: मैं पारंपरिक वेश भूषा (चोला-कलगी) में
और तुम कुल्लू के सुप्रसिद्ध पट्टू पहन कर नाचना

दियो बैठे फेर लो फिरदे, दियो बैठे फेर लो फिरदे-2
मौंझे रौघुनाथा रा डेरा भलिए लो, दियो बैठे फेर लो फिरदे

Hindi meaning: चारो ओर देवी-देवता बैठे हुए है
और रघुनाथ जी का डेरा उन सब के बीचो-बीच लगा हुआ है

क़ुल्लु ऐसा देउआ री ठायुड़ी, गोला नी ली छोड्सी *धायुड़ी-2
हुआ लोडी मिलण तेरा-मेरा भालिये लो क़ुल्लु ऐसा देउआ री ठायुड़ी

Hindi meaning: देवताओं की इस भूमि में आज
कोई बात अधूरी ना छूटे, और काश के तेरा-मेरा मिलन हो जाये

देउआ मिली देवी रे ज़ोरे, देउआ मिली देवी रे ज़ोरे-2
झूरी साता ज़ोलमा पराणी भलिए लो, देउआ मिली देवी रे ज़ोरे

Hindi meaning: आज देवी देवताओं की कृपा
और बल से इस मेले में मुझे मेरा बिछुडा हुआ प्यार मिल गया

होरा नीणी देयूआ री शीरषा, होरा नीणी देयूआ री शीरषा-2
तेरे निणी देयूआ री नशाणी भलिए लो, होरा निणी देयूआ री शीरषा-2

Hindi meaning: सभी देवी देवताओं से उनके फूल
मगर तेरे कुल देवता की तो में निशानी ही ले कर जाऊँगा
-----------------------------------------------------------------
Word Meaning

• गणाई गुणगान, बड़ाई, स्तुति
• धायुड़ी अधुरी, आधी
• शीरषा आशिर्बाद का फूल
------------------------------------------------------------------
All rights of the publication of this song are reserved by Himalayan Hearts-Studio. Re-uploading of this song content may lead copy right claim as well as legal action.
------------------------------------------------------------------

Комментарии

Информация по комментариям в разработке