Bilasa girl college bilaspur ug admission reopen direct admission

Описание к видео Bilasa girl college bilaspur ug admission reopen direct admission

welcome back to my channel

study for knowledge

प्रवेश सूचना सत्र 2024-25

छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग का पत्र क्रमांक एफ 17-95/2017/38-2, नवा रायपुर अब्ल नगर, दिनांक 07.08.2024 के अनुसार स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की तिथि 16.08.2024 तक वृद्धि की गई है। अतः स्नातक प्रथम वर्ष की रिक्त सीटों पर निम्नलिखित कक्षाओं में मुक्त प्रवेश दिया जाएगा।इस हेतु छात्राएं अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, विलासपुर के पोर्टल से शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर छ.ग. में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीयन करवाकर प्रवेश फार्म का प्रिंट आऊट जिसमें एप्लीकेशन आई.डी. अंकित हो तथा अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों (10वी, 12वी.) की अंक सूची, टी.सी., सी.सी., निवास, जाति, आमदनी प्रमाण पत्र, एन.सी.सी., एन.एस.एस., खेलकूद जो भी लागू हो. आदि) एवं समस्त प्रमाण पत्रों की स्वयं के द्वारा सत्यापित छाया प्रति के एक सैट के साथ सत्यापन एवं प्रवेश हेतु महाविद्यालय में यथाशीघ्र उपस्थित होवें। रिक्त सीटों की उपलब्धता के आधार पर ही प्रवेश

मुख्य प्रवेश संयोजक

दिया जाएगा।

important documents for pg admission

एप्लीकेशन आई.डी. अंकित हो तथा अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों (10वी, 12वी.) की अंक सूची, टी.सी., सी.सी., निवास, जाति, आमदनी प्रमाण पत्र, एन.सी.सी., एन.एस.एस., खेलकूद जो भी लागू हो. आदि) एवं समस्त प्रमाण पत्रों की स्वयं के द्वारा सत्यापित छाया प्रति के एक सैट के साथ सत्यापन एवं प्रवेश हेतु महाविद्यालय में यथाशीघ्र उपस्थित होवें। रिक्त सीटों की उपलब्धता के आधार पर ही प्रवेश

मुख्य प्रवेश संयोजक

दिया जाएगा।

#studyforknowledge
#gdc
#bilasacollege
#bilasa_college
#pgadmissions
#pg2025
#bilasp

Комментарии

Информация по комментариям в разработке