परमात्मा शिवबाबा की शिक्षाएं 08 APR 2023

Описание к видео परमात्मा शिवबाबा की शिक्षाएं 08 APR 2023

परमपिता परमात्मा शिवबाबा ने हमें समझाया है मीठे बच्चे... क्या आप जानते हैं कि आपको डर किस कारण लगता है...?मैं और मेरेपन के कारण,अपनी attachments,इच्छाओं के कारण।और कुछ डर होता ही नहीं,और जब वो निकल जाता है,तब मैं निडर हूँ।और जब मैं निडर हूँ, तब मैं अपनी original शक्तियों को लेकर शक्तिस्वरूपा बनने को तैयार हूँ।क्योंकि डर हमारी सारी शक्तियों को अंदर धारण ही नहीं करने देता।डर हमारे को बांध के रखता है, एक कवच में, वो किसी शक्ति को आने नहीं देता,हमें हमारे ही भीतर छिपी शक्तियों को अनुभव करने ही नहीं देता,खुलने ही नहीं देता वो।सिकोड़ के रख देता है डर आत्मा को।डर, जैसे कि - ऐसा ना हो जाए, वैसा ना हो जाए, ये ना हो जाए...!और निडरता के लिए तो बस एक संकल्प कि -कुछ भी होगा,तो देखेंगे ना क्या होता है...!भगवान मेरा साथी है -तो सर्वशक्तिवान के साथ के आगे डर का क्या काम...!
परमात्मा शिवबाबा जो हमें ज्ञान दे रहे हैं, तो उसका लक्ष्य ही है हमारे अंदर सदाकाल की खुशी लाना।इसलिए हमारी खुशी dependentनहीं होनी चाहिए किसी पर भी..., कि ये काम हो गया तो मैं खुश हूँ और ये नहीं हुआ तो मैं खुश नहीं...!जैसे बाबा ने हमें निश्चय के लिए भी समझाया है कि,निश्चय खाली वो नहीं होता कि जब मेरे favourableचीज़ें हो रही हों,तो मुझे बाबा पे निश्चय है...!बल्कि निश्चय तो एक निश्चय ही है... ऐसे ही खुशी,एक खुशी है कि मुझे भगवान मिल गया,इससे बड़ी तो खुशी कोई है ही नहीं...!और मैं कोई भी कर्म रहा हूँ, तो उसकी श्रीमत प्रमाण कर रहा हूँ -तो ये उससे भी बड़ी खुशी है...।अब बस मूल्य इस बात का है कि जब अब भगवान मिल गया,तो क्या अब मैं चल भी रहा हूँ उसके accordingया नहीं....?
परमात्मा शिवबाबा की शिक्षाएं@THE TRUTH(सत्यम शिवम सुंदरम)

Комментарии

Информация по комментариям в разработке