Sakshi Vani Vol. 60-65 | Hallelujah: Songs of Resurrection, Victory & Eternal Hope

Описание к видео Sakshi Vani Vol. 60-65 | Hallelujah: Songs of Resurrection, Victory & Eternal Hope

Lyric :-

sakshi vani 60

(VERSES)
आज यीशु ख्रिस्त जी उठा है।
इसलिये हम सब गावें जय ।
हमारा त्राण अब पूरा है ॥
हल्लेलूयाह हल्लेलूयाह हल्लेलूयाह हल्लेलूयाह
ख्रिस्त यीशु सामर्थ से फिर जी उठा ॥

(VERSES)
ख्रिस्त यीशु कब्र में पड़ा।
पर मृत न उसको रख सका।
पिता के सामर्थ से वह जी उठा ।
हल्लेलूयाह हल्लेलूयाह हल्लेलूयाह हल्लेलूयाह
पिता के सामर्थ से फिर जी उठा ॥

(VERSES)
वह नरक को तोड़ डाला है।
बन्धुओं को छुड़ाया है।
जीवन त्राण उनको लाया है।
हल्लेलूयाह हल्लेलूयाह हल्लेलूयाह हल्लेलूयाह
ख्रिस्त यीशु सामर्थ से फिर जी उठा ॥

(VERSES)
इसलिये हम सब गावें जय
यीशु त्राणदाता कृपामय ।
पिता पवित्रात्मा को सदय।
हल्लेलूयाह हल्लेलूयाह हल्लेलूयाह हल्लेलूयाह
ख्रिस्त यीशु सामर्थ से फिर जी उठा ॥

sakshi vani 61

(VERSES)
ख्रिस्त यीशु है जी उठा
मृत्यु पर हुआ जय ।
हम उसको जो था मूआ
आज स्तुति देते हैं।
शैतान की सारी सेना
अब निन्दित हुई है
पर ईश्वर की कलीसिया
पुकारती प्रभु जय ॥

(VERSES)
सब धर्मियों को बीच में
सुन पड़ता भजन गान।
हे यीशु हमसे कह दे
तुम्हारा हो कल्याण ।
ला हमको अपना जीवन
और दे भरपूरी से
कि सुन के तेरा वचन
हम तुझ से भेंट करें ॥

(VERSES)
जीत ले हमारे मन को
जो अब तक चंचल है।
और उसको नया सृज के
चला जीवन के मार्ग ।
कर क्षमा सब अपराध को
और पापों को मिटा ।
ले जा हमों को स्वर्ग में और
ईश्वर से मिला ॥

sakshi vani 62

(VERSES)
जयवंत होके स्वर्ग पर चढ़ा
मेरा प्रभु यीशु ख्रिस्त।
सांप के सिर को कुचल डाला
और सनातन मुक्ति लाया ।
मृत का सामर्थ तोड़ा है
मृत का सामर्थ तोड़ा है

(VERSES)
व्यर्थ शैतान है तेरा लड़ना
तेरा सामर्थ हुआ क्षय ।
तुझको पड़ा लाज से हारना
उसी से जो घायल भया
ईश्वर और मनुष्य के पूत
ईश्वर और मनुष्य के पूत

(VERSES)
मनुष्य होके स्वर्ग पर चढ़ा
हुआ ईश्वर पास मध्यस्थ ।
कहता हमको अपना भाई
अपने पिता के सन्तान भी ।
सौंपता हमको स्वर्गीय धन
सौंपता हमको स्वर्गीय धन

sakshi vani 63

(VERSES)
ख्रिस्त यीशु जयवन्त त्राणी
मृत्यु बन्ध तोड़ा है
और हमको अधम प्राणी
चैन मुक्ति लाया है
काम तेरा सिद्ध हो गया
समाप्त अब पूर्ण सब श्रम
तू अपने दुःख के द्वारा
ला दिया सुविश्राम ॥

(VERSES)
तुझ ही में हमको मिला
सनातन का उद्धार
तू है हमारा जीवन
मनभावना अटल भाग
धर्मात्मा की सहाय से
बोझ तेरा हल्का है।
तू करता अपने मार्ग में
हमारी अगुवाई ॥

(VERSES)
असीम अनुग्रह तेरा
असीम है तेरा प्रेम ।
हम अपनी जीवन यात्रा
धन्य मानते तेरा नेम ।
निदान जब स्वर्ग में होंगे
सब सन्त लोगों के संग।
तब तुझ को स्तुति देंगे।
सदा सनातन लो।

sakshi vani 64

(VERSES)
जय जय जय जय ख्रिस्त जीता है।
आज महायुद्ध से लौटता है |
जो उसके राज्य के प्रजा हो ।
सो उसका जय जयकार करो।

(Chorus)
जय जय जय जय जय जय जय जय
हल्लेलूयाह हल्लेलूयाह हल्लेलूयाह

(VERSES)
ईश्वर का मेम्ना धीरजवान
बन गया आज सिंह सामर्थवान ॥
मृत्यु का सामर्थ तोड़ा है।
पाप और शैतान पर पाया जय ॥

(Chorus)
जय जय जय जय जय जय जय जय
हल्लेलूयाह हल्लेलूयाह हल्लेलूयाह

(VERSES)
हे त्राणी यीशु दयावन्त ।
युद्ध में हुआ है जयवन्त ॥
कल्याण और कुशल हमें दे।
बचा सनातन मृत्यु से ॥

(Chorus)
जय जय जय जय जय जय जय जय
हल्लेलूयाह हल्लेलूयाह हल्लेलूयाह

sakshi vani 65

(VERSES)
पुनरूत्थान की सुन्दर भोर को
देह और आत्मा मिलेंगे।
फिर न शोक हो न हम रोना सुनेंगे।

(VERSES)
थोड़े काल लों देह जब अलग
धूल में मिलकर लेती चैन ।
सोई रहती जब तक नहीं बीत जाय रैन ॥

(VERSES)
थकित हो शरीर सुस्ताता
पाँव को करके पूर्व की ओर।
जब लों न शुभ पुनरूत्थान की होवे भोर ॥

(VERSES)
आत्मा भी अब समय काटता
दीनता से, कर बिन्ती ध्यान।
कैसा हर्षित हो गीत गावें, देख बिहान ॥

(VERSES)
देह और आत्मा फिर जुट जाके
कभी न बिछुड़ेंगे।
ख्रीष्ट सदृश जाग उठ के संतुष्ट रहेंगे।

(VERSES)
आह वह क्या ही दिन सुहावन
आह वह क्या ही पर्व सुखमय ।
कभी उसकी शोभा नहीं होगी क्षय ॥

(VERSES)
परम पुनरूत्थान की भोर को
गोर से मृतक उठेंगे।
माता, पिता, बालक, भाई मिलेंगे ॥

(VERSES)
उस शुभ दिन के प्रेममय हर्ष में
हमको यीशु, भागी कर ।
कुशल से हम मृत न्याय पार हों क्रूश को धर ॥

Description:
🎶 Sakshi Vani Vol. 60-65 is a soul-stirring collection of Hindi Christian worship songs that glorify the resurrection and victory of Jesus Christ. This album is a heartfelt celebration of faith, hope, and the eternal joy found in our Savior.

These hymns take you on a spiritual journey:

Rejoicing in the resurrection of Christ (“यीशु ख्रिस्त जी उठा है”).
Proclaiming His victory over sin, death, and Satan (“ख्रिस्त यीशु है जी उठा”).
Celebrating the gift of eternal life and hope (“पुनरुत्थान की सुन्दर भोर को”).
✨ Why Listen?

Uplift your soul during prayer and worship.
Feel the power of Jesus' love and sacrifice.
Be inspired to walk in faith and grace.
📜 Songs in This Album:

यीशु ख्रिस्त जी उठा है (Sakshi Vani 60)
ख्रिस्त यीशु है जी उठा (Sakshi Vani 61)
जयवंत होके स्वर्ग पर चढ़ा (Sakshi Vani 62)
ख्रिस्त यीशु जयवन्त त्राणी (Sakshi Vani 63)
जय जय जय ख्रिस्त जीता है (Sakshi Vani 64)
पुनरुत्थान की सुन्दर भोर को (Sakshi Vani 65)
📖 Scripture-Inspired, Spirit-Lifting Worship:
Whether you're looking for personal reflection or group worship songs, this album will fill your heart with divine peace and joy.

🙌 Share this album with your family and friends and let us spread the eternal message of love and salvation.
‪@GospelsSongBeats‬
#SakshiVani #HindiChristianWorship #PraiseAndWorship #ResurrectionHymns #VictoryInJesus #FaithMusic #HallelujahAlbum #JesusChristSongs #ChristianDevotionalMusic

Комментарии

Информация по комментариям в разработке