Maa sharda devi mandir || maihar satna || 51 Shakti peeth || kalyug Beast ||

Описание к видео Maa sharda devi mandir || maihar satna || 51 Shakti peeth || kalyug Beast ||

mata sharda devi mandir
maihar satna
51 Shakti peeth
51 Shakti peeth mai se ek mata sharda devi
rehesyo se bhara yah Prachi mandir
ऐसा माना जाता है यहां पर माता सती का हार और कंठ गिरा था. इसलिए इस जगह को माई का हार यानि मैहर कहा जाता है. 51 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ मैहर मां शारदा देवी के मंदिर को माना गया है
पवित्र मा शारदा मंदिर मध्य प्रदेश के सतना जिले के ग्राम मैहर में स्थित है
ऐसी मान्यता है कि माता वैष्णवी है तथा सात्विक शारदा सरस्वती का साक्षात स्वरूप है। जो अध्यात्मिक क्षेत्र में बुद्धि, विद्या एवं ज्ञान की प्रदायनी देवी मानी जाती है
बुंदेलखंड में आल्हा और ऊदल नाम के दो भाई हुआ करते थे कहा जाता है कि आल्हा ने माता शारदा की 12 साल कड़ी तपस्या की थी जिसके बाद उसे अमर होने का वरदान प्राप्त हुआ था। वहां की ये मान्यता है कि आज भी आल्हा ऊदल घोड़े पर सवार होकर सबसे पहले मंदिर पहुंचता है और माता की पूजा आरती करता है
यह त्रिकूटा पहाड़ियों की चोटी पर स्थित मां शारदा देवी के प्रसिद्ध मंदिर के लिए जाना जाता है , जहां 1,063 सीढ़ियां चढ़ने के बाद पहुंचा जा सकता है। शहर के नाम का अर्थ है 'माँ का हार', और इसे यह नाम इसलिए मिला क्योंकि, हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव अपनी माँ के शरीर को ले जा रहे थे जब उनका हार गिर गया
मैहर मे माई का हार यानी सती के छाती का हिस्सा कटकर गिरा था इसलिए इसका नाम माई + हार पड़ा धीरे धीरे बदलकर मईहर हो गया और वर्तमान मे अब मैहर के नाम से जाना जाता है। अब आप जान गए होंगे तो हमने तो ज्ञान बाँट दिया अब आप की बारी है
सतना जिले में स्थित मैहर शारदा माता का मंदिर पुरे विश्व में में काफी प्रसिद्ध है, त्रिकूट पर्वत की ऊंची चोटी पर माता का मंदिर स्थित है। मंदिर में पहुंचने के लिए सीढ़ियां बनी हुई है। इसके अलावा मां शारदा के दर्शन के लिए रोपवे की मदद से भी पहुंचा जा सकता हैं



#maihar #shardamaa #mandir #hindu #travel

Комментарии

Информация по комментариям в разработке