मात सिया ने हनुमत लाल को स्नेह सहित दी स्नेह निशानी | राजा राम को मिली अपने मित्रों द्वारा भेंट

Описание к видео मात सिया ने हनुमत लाल को स्नेह सहित दी स्नेह निशानी | राजा राम को मिली अपने मित्रों द्वारा भेंट

भक्त को भगवान से और जिज्ञासु को ज्ञान से जोड़ने वाला एक अनोखा अनुभव। तिलक प्रस्तुत करते हैं दिव्य भूमि भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों के अलौकिक दर्शन। दिव्य स्थलों की तीर्थ यात्रा और संपूर्ण भागवत दर्शन का आनंद। दर्शन दो भगवान!

Watch the video song of 'Darshan Do Bhagwaan' here -    • दर्शन दो भगवान | Darshan Do Bhagwaan ...  

महाकाव्य रामायण एक अति महत्वपूर्ण काण्ड है - उत्तर काण्ड अर्थात उत्तर रामायण, रावण के वध के पश्चात श्री राम के सीता सहित अयोध्या वापस आकर राजसिंहासन संभालने की कथा, एक बार पुनः श्री राम सीता के बिछड़ने की कथा, लव-कुश की कथा। श्री राम के राजकीय जीवन और पारिवारिक जीवन के अंतर्द्वंद्व का चित्रण, जिसे रामायण धारावाहिक की सफलता के पश्चात जन भावना को ध्यान में रखते हुए रामानंद सागर जी ने रविन्द्र जैन के मधुर गीत-संगीत के साथ लयवद्ध करा के अपने निर्देशन में “उत्तर रामायण” धारावाहिक के रूप में प्रस्तुत किया। “तिलक” अपने इस नये संकलन “गीत-संवाद” में उत्तर रामायण के अनेक काव्यबद्ध प्रसंगों को आपके समक्ष प्रस्तुत करेगा। भक्ति भाव से इनका आनन्द लीजिये और तिलक से जुड़े रहिये।

""उत्तर रामायण गीत-संवाद के इस प्रसंग में श्री राम राज्याभिषेक के अवसर पर पधारे अतिथियों को भेंट प्रदान करने के पश्चात अंत में जब वह हनुमान जी को सीता द्वारा दिया हुआ मोतियों का हार प्रदान करते है, तब हनुमान जी कहते है कि यदि आप कुछ देना ही चाहते है तो उन्हें अपनी भक्ति प्रदान करें। इन मोतियों का जगह पर उसके हृदय में श्री राम-सीता की युगल छवि अंकित हो जाए। गीत-संवाद के माध्यम से हनुमान जी के हृदय में श्रीराम-सीता की छवि अंकित होने के रहस्य का अति सुन्दर वर्णन किया गया है।
भाग्यवान हनुमान सा
जग में दूजा नहीं
राम सिया की युगल छवि
जाके अंतर माहि""

#tilak #uttarramayan #geet #geetsamvaad #ayodhya #ayodhyarammandir #rammandir"""

Комментарии

Информация по комментариям в разработке