शासन उत्खन्न पट्टा निरस्त पट्टा निरस्त नही तो हमे मजबूरी मे कानून हाथ मे लेना पड़ेगा पुछी ग्रामीण. !?

Описание к видео शासन उत्खन्न पट्टा निरस्त पट्टा निरस्त नही तो हमे मजबूरी मे कानून हाथ मे लेना पड़ेगा पुछी ग्रामीण. !?

शासन उत्खन्न पट्टा निरस्त पट्टा निरस्त नही तो हमे मजबूरी मे कानून हाथ मे लेना पड़ेगा पुछी ग्रामीण. !?

सरपंच सहित पुंछी गाव के सेकड़ो लोगो ने पहाड़ उत्खन्न पट्टा निरस्त किये जाने को लेकर जनसुनवाई मे कलेक्टर को दिया आवेदन-पत्र।

मीडिया से बात करते हुए पुछी गांव के लोगों ने कहा कि अगर शासन उत्खन्न पट्टा निरस्त पट्टा निरस्त नही करता हैं तो हमे मजबूरी मे कानून हाथ मे लेना पड़ेगा ।

छतरपुर जिले के पुछी गांव के रहने वाले सेकड़ो लोगो ने बैठक करके उपस्थित सदस्यों के समक्ष रखे गये विषय पर चर्चा करके निर्णय लिया गया कि पुंछी पहाड़ उत्खन्न हेतु पूर्व दिनांक मे खसरा नंबर तेईस रकवा चार हेक्टेयर का पट्टा आशी तनय श्री रमेश पाठक निवासी सटई को अनापत्ति पत्र एवं प्रस्ताव पारित किया गया था।

 जिसमें पट्टेदार द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा दी गई शर्तों के विपरीत कार्य कर अन्य किसी को विक्रय किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत में अंशामित का महौल उत्पन्न हो चुका है। एवं ग्रामवासियों द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि उक्त पहाड़ की लीज निरस्त करायी जाने उक्त प्रस्ताव का अनुमोदन बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से पारित किया गया।

 ग्रामवासियों के द्वारा बैठक में बताया गया है कि पहाड़ में पशुओं को चरने की सुविधा है तथा अगर इस पहाड़ का उत्खन्न होगा तो ग्रामवासियों को पशुओं के पालन-पोषण करने में कमी महसूस होगी तथा इसी खसरा नंबर में शासकीय गौशाला भी संचालित है।


वही जिला पंचायत अधिकारी ने लोगों को भरोसा दिया कि अगर अवैध उत्खनन व नियम कानून का उलंघन हो रहा होगा तो जांच के बाद ठोस कार्यवाही की जागेगी।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке