Suno Kaho Kaha Suna - a duet cover with Naaz Jiwa

Описание к видео Suno Kaho Kaha Suna - a duet cover with Naaz Jiwa

DISCLAIMER: THIS PRESENTATION IS NOT FOR COMMERCIAL PURPOSES. NO COPYRIGHT INFRINGEMENT INTENDED. ALL RIGHTS ARE WITH THE RESPECTIVE OWNERS.
----------------------------------------------------------------
Title: suno kaho kahaa sunaa kuchh huaa kyaa?
Movie: Aap Ki Kasam
Music Director: R D Burman
Lyricist: Anand Bakshi
Singers: Kishore Kumar, Lata Mangeshkar
----------------------------------------------------------------
सुनो
कहो
कहा
सुना
कुछ हुआ क्या?
अभी तो नहीं
कुछ भी नहीं
चली हवा
झुकी घटा
कुछ हुआ क्या?
अभी तो नहीं
कुछ भी नहीं

तेरी क़सम ये दिलकश नज़ारे
करते हैं इशारे जो समझे कोई
मेरे सनम ये खमोश आँखें
भी करती हैं बातें जो समझे कोई
समझा नहीं तुम समझा दो
अरे सुनो
कहो
कहा सुना
अभी तो नहीं
कुछ भी नहीं

बस जो चले तो सुबह से लेकर
रहूं शाम तक मैं तेरे संग में
गर हो सके तो मैं अपने दिलबर
तेरा नाम लिख दूँ हर इक रंग में
बातों में ना उलझाओ
अरे सुनो
कहो
कहा सुना
अभी तो नहीं
कुछ भी नहीं

अच्छा कभी फिर बात छेड़ेंगे
मर्ज़ी नहीं है तुम्हारी अभी
कुछ हो गया तो बड़ी होगी मुशकिल
कि छोटी उमर है हमारी अभी
मैं क्या करूँ बतला दो
सुनो
कहो
कहा सुना
अभी तो नहीं
कुछ भी नहीं

चली हवा
झुकी घटा
कुछ हुआ क्या?
ज़रा सा कुछ हुआ तो है ...

Комментарии

Информация по комментариям в разработке