CHITRAKOOT

Описание к видео CHITRAKOOT

Hello guys this is my chitrakoot blog 🙏 🙏 🙏 🙏
Plz subscribe and share my channel 🙏 🙏
Yaha ki bahut manyata he
भगवान राम जिस समय राज्य इत्यादि करके साकेत जाते हैं, उस समय हनुमान जी महाराज भगवान राम की चरण सेवा में रहते थे। इस दौरान एक दिन भक्त हनुमान ने भगवन से कहा कि मैं तो जिसके लिए अवतार लिया था वह कार्य मेरा पूरा हो गया और मैं अब वैकुंठ जाना चाहता हूं। इस पर भगवन ने कहा कि आपको इसी मृत्यु लोक में रहना पड़ेगा। उस समय हनुमान जी महाराज ने भगवन से पूछा कि हमें इसी मृत्यु लोक में क्यों रहना पड़ेगा?  


उस समय भगवान राम ने कहा कि हनुमान याद करो कि जिस समय महारानी सीता जी अशोक वाटिका में पतिवियोग के मारे अपने प्राणों का परित्याग कर रही थीं, उस समय तुमने उन्हें हमारा संदेशा सुनाया, उन्हें हमारी दी हुई मुद्रिका दिया, तुमने महरानी सीता जी की प्राणों की रक्षा की, उसी समय महरानी सीता जी ने प्रसन्न होकर अजर तुम्हें अमर का आशीर्वाद दिया। इसलिए हनुमान तुम जो चाहे वो मांगो। इस पर भक्त हनुमान ने कहा कि भगवन हमें किसी भी चीज की जरूरत नहीं। इस पर भगवन ने कहा कि भक्त हनुमान आप जो चाहें हमसे मांगिए। यदि आप कुछ मांग लोगे तो मैं भी तुम्हारे ऋण से ऋणमुक्त हो जाऊंगा। तब भगवन ने हनुमान जी को अयोध्या से लाकर पर्वत माला पर स्थान दिया। भगवान ने बाण मारकर धारा का प्रवाह किया। पुजारी ने बताया कि धारा का पता नहीं कि कहां से आता है?

यह स्थान पर्वतमाला के मध्यभाग में स्थित है। पहाड़ के सहारे हनुमानजी की एक विशाल मूर्ति के ठीक सिर पर दो जल के कुंड हैं, जो हमेशा जल से भरे रहते हैं और उनमें से निरंतर पानी बहता रहता है। पहाड़ी के शिखर पर स्थित हनुमान धारा में हनुमान की एक विशाल मूर्ति है। मूर्ति के सामने तालाब में झरने से पानी गिरता है। इस धारा का जल हनुमानजी को स्पर्श करता हुआ बहता है। इसीलिए इसे हनुमान धारा कहते हैं। यहां 12 महीनें भक्तों का आना जाना लगता रहता है। 
.

.
.
.
.
.
.
.
.#radhakrishna #love #love #viralvideo #viral_video #blogger #blog #trending #trend #youtube #youtubeindia #youtuber #youtubevideo #youtubechannel #hanuman #hanumanji #hanumanchalisa #sitaram #swami

Комментарии

Информация по комментариям в разработке