UP कैशलेस कार्ड घर बैठे बनाएं | UP राज्य कर्मचारी-पेंशनर्स खुश | UP State Health Care Apply Online

Описание к видео UP कैशलेस कार्ड घर बैठे बनाएं | UP राज्य कर्मचारी-पेंशनर्स खुश | UP State Health Care Apply Online

UP कैशलेस कार्ड घर बैठे बनाएं | UP राज्य कर्मचारी-पेंशनर्स खुश | UP State Health Care Apply Online
राज्यकर्मी व पेंशनर घर बैठे बनवा सकेंगे कैशलेस कार्ड
सुविधा
लखनऊ, विशेष संवाददाता। राज्य सरकार ने लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को कैशलेस कार्ड बनवाने की बड़ी सहूलियत दे दी है। प्रदेश में कैशलेस कार्ड बनने की राह अब और आसान हो गई है। प्रदेश सरकार का अब कोई भी अधिकारी, कर्मचारी या पेंशनर यह कार्ड घर बैठे अपने कंप्यूटर से बहुत ही आसानी से बना सकता है। यह कार्ड पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा

योजना के तहत ऑनलाइन बन रहे हैं। योगी सरकार ने राज्यकर्मियों को कैशलेस इलाज की सुविधा तो दे दी थी, मगर उनके कार्ड बनने में खासी दिक्कत आ रही थी। कैशलेस योजना के राज्य स्तरीय नोडल डा. बीके पाठक ने बताया कि योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों तथा पेंशनर्स के कार्ड बनने

ऐसे बनाएं कार्ड

1- पोर्टल https://sects.up.gov.in/ पर स्टेट हेल्थ कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। 2- ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन कर्मचारियों के आहरण वितरण अधिकारी व पेंशनर्स के आवेदन का सत्यापन संबंधित कोषाधिकारी करेंगे।

3- सत्यापन के उपरान्त 1 SETU पोर्टल के दिये गये लिंक पर जाकर ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी होगी। 4- ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण होते ही 'SETU' पोर्टल पर 'card download' का विकल्प उपलब्ध होगा। इसके जरिए सरकारी सेवक और आश्रित परिजनों का पृथक- पृथक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
में कठिनाइयां दूर कर ली गई हैं। मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1800 1800 4444 डायल कर सकते हैं।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке