बुचावास गौशाला में फर्नीचर युक्त कार्यालय एवं टीन शेड का उद्घाटन

Описание к видео बुचावास गौशाला में फर्नीचर युक्त कार्यालय एवं टीन शेड का उद्घाटन

तारानगर तहसील के ग्राम बुचावास में तारानगर-सरदारशहर मार्ग पर स्थित श्री अगड़ी नाथ जुझारू देव गौशाला में सोमवार को भामाशाहों द्वारा टीन शेड व नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया। गौशाला अध्यक्ष मांगीलाल पांडिया ने बताया कि बुचावास गांव के भामाशाह चंदनमल पांडिया ने अपने माता-पिता स्वर्गीय तुलसी देवी व स्वर्गीय मालू राम पांडिया की पुण्य स्मृति में गौशाला में कार्यालय का निर्माण करवाया तथा भामाशाह ब्रह्मानंद व महावीर ने अपने माता-पिता स्वर्गीय तुलसी देवी व मालू राम पुरोहित की पुण्य स्मृति में 2000 फीट का टीन शेड बनाया जिसका उद्घाटन किया गया।
गौशाला अध्यक्ष मांगीलाल पांडिया ने बताया की गोवंश की सुरक्षा के साथ अब गोवंश को रखने की क्षमता बढ़ सकेगी। इसके लिए तीन शेड बनाया गया है तथा इसके साथ ही आय व्यय का ब्यौरा रखने के लिए गौशाला में भामाशाह चंदनमल पांडिया ने फर्नीचर युक्त कार्यालय का निर्माण करवाया तथा भामाशाह ब्रह्मानंद व महावीर प्रसाद ने 2000 फीट का टीन शेड गौशाला के लिए बना कर दिया है।
फर्नीचर युक्त कार्यालय व टीन शेड के उद्घाटन कार्यक्रम मे सरपंच सीता देवी, जगदीश पांडिया, सीताराम फौजी,सीता देवी पांडिया, कमला पांडिया,गोरखाराम सुथार, रामकिशन फौजी,डॉ.मनोज सहारण, भीखाराम तिवाड़ी, मुगनाराम भामू, बंशीधर मेहरा, पवन कुमार, रेवंत राम पुरोहित, राजू दास स्वामी, महावीर प्रसाद,शीशपाल, बृजलाल सोनी, सोहनलाल गुगड़, मनफूल सुखाणी, बीरबल गुगड, सादुलाराम, भगवान राम फौजी, तुलसीराम, संदीप भार्गव, सुनील कुमार जोशी, महेश, चंद्र प्रकाश,दिनेश, विक्रम, अंकित, सोनू, राजा, डालचंद, संतोष तिवाड़ी,सुभाष, श्यामलाल सोनी इत्यादि उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке