Scientific Miracles of Yoga: Swami Ramdev | 27 June 2015 (Part 2)

Описание к видео Scientific Miracles of Yoga: Swami Ramdev | 27 June 2015 (Part 2)

परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज ने इस विडियो में योग के वैज्ञानिक चमत्कार के बारे में बताये हैं |
हम बीमार होते हैं तो पैसा किसके पास जाता है ? डाक्टर के पास हॉस्पिटल के पास व दवा बेचने वाली कम्पनी के पास अगर आप बीमार नही रहेंगे तो पैसा कहाँ रहेगा हमारे पास यही बात हैं ख़ास शुगर में 10-20 point इधर –उधर हो जाता हैं तो पेनिक न होए यह ब्लडप्रेशर की तरह नही हैं ब्लडप्रेशर में 10-20 point इधर –उधर होना पेनिक हो सकता हैं शुगर वाले जायदा परेशान न होए बीएस गिलोय व चरिता को पीते रहे और थोडा सा मधुनाशनी ले अगर शुगर कण्ट्रोल में हैं तो मधुनाशनी लेने की आवश्यकता नही हैं 150 तक अगर शुगर हैं तो जायदा परेशान न होए जिनका आँख ठीक से दिखाई नही देता यो दृष्टि eyes ड्रॉप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं व आंवले का जूस पिये और अनुलोम – विलोम प्राणायाम करे जिनको डायबटीज हैं वो बच्चे पैदा कर सकते हैं या नही ?
जिनको ब्लडप्रेशर हैं वो भी संतान पैदा कर सकते हैं जिनको शुगर हैं वो भी संतान पैदा कर सकते हैं लेकिन 3-6 महीने पहले थोड़ी तपस्या करनी पड़ेगी क्या करे शुगर पूरा बेलेंस कर ले क्योंकि प्रेग्नेंट होने के बाद आप कपालभाती नही कर सकते तो भस्त्रिका, अनुलोम – विलोम, भ्रामरी, उदगीर कर सकते हैं प्रेग्नेंट लेडी मंदुकासन भी नही कर सकते तो प्रेग्नेंट लेडी एक्युप्रेशर के point को दबा सकते हैं अनुलोम – विलोम, भ्रामरी, उदगीर कर सकते हैं और उस समय प्रेग्नेंट हो गयी हैं तो गिलोय घनवटी 1-1 गोली खा सकती हैं और गिलोय का काढ़ा भी पी सकते हो काढ़ा को ठंढा करके पीना चाहिये शरीर में कोई बिमारी होती क्यों हैं ब्लड और एनर्जी का फ्लोर कम हो जाता हैं तो आँख की नसे सुख जाती हैं ब्रेन की नसे सुख जाती हैं जिससे अचानक दिखाई देना कम हो जाता हैं ब्रेन की नसे सिकुड़ जाती हैं जिससे ब्रेन श्रिंक होने लगता हैं यह होता कैसे हैं अगर यह सवाल medical साइंस में पूछेंगे तो यह कहेंगे की हमे इसके कारण का नही पता ये कैसे हो रहा लेकिन हो गया स्वामी जी ने इसका कारण बताया की ब्लड और एनर्जी का फ्लो कम हो जाता हैं तो आँख की नसे सिकुड़ जाती हैं और वह धीरे धीरे खराब हो जाती हैं ब्रेन श्रिंक होता हैं हार्ट लीवर किडनी लंक ये सब श्रिंक होने लगता हैं तो आठो प्राणायाम और श्वास पर ध्यान योग ये सब करने से ब्लड का 100% सही मात्रा में आने लगता हैं और प्राण शक्ति से हमारे अंदर की जो एनर्जी हैं वो करीब 95% सायलेंट मोड़ में होती हैं वो active हो जाती हैं और इससे ब्रेन श्रिंक हार्ट लीवर किडनी लंक ये सब ठीक होने लगता हैं प्राणायाम जायदा भूमिका निभाएगा दवाइयों से और इसमें अनुलोम – विलोम ख़ास जो छोटे बच्चे हैं जिनको आँखों में परेशानी हैं या ठीक से दिखाई नही देता हैं तो उन्हें आंवले का सेवन करे व हरी सब्जी खिलाये छोटे बच्चे में दृष्टि drops नही डालना हैं आंवले की सुखी हुई कली वो गुलाब जल में डाल ले जिससे गुलाब जल तीक्ष्ण हो जाता हैं और गुणवता बढ़ जाती हैं आँखों के लिए जिनको भी आँखे आ जाती हैं i flu हो जाता हैं उनके लिए भी बहुत अच्छा हैं इसको सुबह शाम डाले अभी गुलाब जल डाले फिर आंवला को डाले जो बच्चे नही बोल पाते हैं उन्हें उज्जाई व कपालभाती प्राणायाम करे तीन बड़ी बिमारी हैं वात , पित्त , और कफ वात के लिए सबसे अच्छा एलोवेरा दूसरा निर्गुन्डी , पारिजात ,इन तीनो का रस पीने से क्रिटिकल से क्रिटिकल मरीज ठीक हो जाते हैं इसमें वातारी चूर्ण सबसे सस्ता होता हैं बाकी मेथी भिगोकर खाना मेथी दाना 1 चम्मच से जायदा नही खाना चाहिये पित्त के लिए वीटग्रास और एलोवेरा को थोडा सा पानी में मिलाकर पी ले एसिडिटी के लिए सबसे अच्छी व सस्ती दवाई हैं अविप्तिकर चूर्ण 100 ग्राम उसमे 10 ग्राम मुक्ताशुक्ति भस्म मिला दे यह रामबाण औषिधि हैं जिनको भी एसिडिटी होती हैं उनके लिए और इसमें अंकुरित दलिया व लौकी का जूस यह भी बहुत फायदा करता हैं कफ के लिए होता हैं स्वासरी क्वाथ स्वासरी काढ़ा पंचकोल का काढ़ा ये सबसे अच्छे हैं वात , पित्त , और कफ ये सबसे बड़ी बिमारी मानी जाती हैं उनके बारे में आपको बता दिया गया हैं परहेज इसमें करना पड़ता हैं ठंडी चीजे मना होती हैं कफ वालो के लिए पित्त वालो के लिए एसिड वाली चीजे कफ के लिए सामान्य औषिधि 100 ग्राम बादाम 50 ग्राम खांड 20 ग्राम कालीमिर्च ये नजला के लिए कफ के लिए और कब्ज के लिए इससे पेट भी साफ़ हो जाता हैं नजर साफ़ हो जाता और कफ भी दूर हो जाता हैं यह औषिधि छोटे बच्चो को भी दे सकते हैं आजकल छोटे बच्चो को कफ की समस्या हो रही हैं उनको भी यह काढ़ा पिला सकते हैं |


Visit us on

Website:https://www.bharatswabhimantrust.org;

Blog:https://www.swami-ramdev.com

Facebook:
  / swami.ramdev  
  / bharatswabhimanrtrust;  
  / poojya-acharya-bal-krishan-ji-  
  / acharyakulam  

YouTube :
   / thebharatswabhiman  

Follow us on Twitter:
  / bst_official  
  / yogrishiramdev  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке