पितृ पक्ष की कथा | Pitru Paksha 2024- pitru paksha katha | Pitra paksh ki katha
पितृ पक्ष की शुरुआत भाद्र मास में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से होती है। आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि तक पितृ पक्ष रहता है। हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का बहुत अधिक महत्व होता है। पितृ पक्ष को श्राद्ध पक्ष के नाम से भी जाना जाता है। पितृ पक्ष में पितरों का श्राद्ध और तर्पण किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पितृ पक्ष के दौरान पितर संबंधित कार्य करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। 17 सितंबर 2024 को स्नानदान पूर्णिमा लगते ही पितृपक्ष शुरू हो जाएगा। पितृ पक्ष 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक रहेगा। ब्रह्म पुराण के मुताबिक मनुष्य को पूर्वजों की पूजा करनी चाहिए और उनका तर्पण करना चाहिए। पितरों का ऋण श्राद्ध के जरिए चुकाया जा सकता है।
#पितृपक्ष में पितृ का श्राद्ध और तर्पण करना जरूरी माना जाता है पितृलोक की प्राचीन कथा पितृपक्ष में सुने सभी पितृ खुश होंगे ,उनको मोक्ष मिलेगा एवं पितृदोष से मुक्ति मिलेगी | यदि कोई व्यक्ति ऐसा नहीं करता तो उसे पितृ का श्राप लगता है। लेकिन शास्त्रों के अनुसार श्राद्ध करने के बाद जितना जरूरी भांजे और ब्राह्मण को भोजन कराना होता है, उतना ही जरूरी कौवों को भोजन कराना होता है। माना जाता है कि कौवे इस समय में हमारे पितृ का रूप धारण करके पृथ्वीं पर उपस्थित रहते हैं। पितृ अपनी संतानों को परेशान नहीं करना चाहते | संतान के द्वारा श्राद्धकर्म और पिंडदान आदि करने पर उन्हें तृप्ति मिलती है, पितृ श्रद्धा भाव से किए गए श्राद्ध के खुशी के साथ स्वीकारते हैं। जानते हैं पितृ पक्ष की कथा कहानी जिसमे पितृ प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं |
पितृ पक्ष की कथा , pitru Paksha 2024 | पितृ पक्ष की कथा , पितृ पक्ष का महत्व
Pitru Paksha 2024: श्राद्ध के दौरान कुल देवताओं, पितरों और पूर्वजों के प्रति श्रद्धा प्रकट की जाती है. वर्ष में पंद्रह दिन की विशेष अवधि में श्राद्ध कर्म किए जाते हैं और इसकी शुरुआत आज से हो चुकी है. श्राद्ध पक्ष को पितृपक्ष और महालय के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि श्राद्ध पक्ष के दौरान हमारे पूर्वज पृथ्वी पर सूक्ष्म रूप में आते हैं और उनके नाम से किए जाने वाले तर्पण को स्वीकार करते हैं. इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है.
साल 2024 में पितृपक्ष कब से प्रारंभ है पितृपक्ष श्राद्ध कब से कब तक है
पितृपक्ष में तर्पण कैसे किया जाता है
पितरों के निमित्त पिंडदान कैसे करें
पितृ तर्पण क्यों किया जाता है
2024 में पितृपक्ष श्राद्ध कब से कब तक रहेगा
पितृपक्ष की कथा
पितृ तर्पण विधि
श्राद्ध कैसे करें , पितरों के निमित्त तर्पण कैसे करें , श्रद्धा के दिनों में पितृ को प्रसन्न कैसे करें , पितृपक्ष का प्रारंभ कब से शुरू है, पितृ पक्ष का समापन कब है, पितृपक्ष के नियम , पितृ पक्ष में क्या नहीं करना चाहिए , पितृ दोष के उपाय , पितृ पक्ष का महत्व , श्रद्धा और पिंडदान की विधि , पितृ पक्ष में किस की पूजा होती है , पितृपक्ष कब से कब तक है
2024 में पितृ पक्ष कब से कब तक है
श्राद्ध कब से कब तक है 2024
पितृपक्ष में श्राद्ध के विधि , पितृपक्ष में पितरों को कैसे प्रसन्न करें , पितृपक्ष में तर्पण की विधि , पितृपक्ष में पिंडदान कैसे करते हैं, पितृ पक्ष में क्या नहीं खाना चाहिए , पितृ पक्ष में कि नियमों का पालन किया जाता है,
#पितृपक्ष2024
#पितृपक्ष2024
#पितृपक्षश्राद्ध2024
#पितृपक्षश्राद्धविधि
#pitrupakshshraddh2024
#pitrupaksh
#shradh
#pinddaan
#pitrutarpan
pitra paksh ki katha, pitru paksha katha,
pitru katha, पितृ पक्ष की कथा
pitru paksh ki pauranik kahani, pitru paksh ki kahani, पितृ पक्ष 2024, pitru paksha, पितृ पक्ष की पौराणिक कथा, पितृ पक्ष कथा, पितृ पक्ष, पितृपक्ष की कथा, pitru paksha 2024, pitro ki kahani, pitra paksh ki kahani, Pitra dev ki katha, pitron ki kahani, जोगे भोगे
pitru paksha 2024 kab se hai, shradha kab se shuru hai 2024, shradh kab se shuru honge, pitru paksha 2024 dates, shradha paksh 2024 date, pitra paksh kab se shuru hai, pitru paksha 2024, pitra paksh ke niyam, sharad kab se shuru hai 2024, pitru paksh 2024, pitru paksha 2024 start date, pitra visarjan amavasya kab hai, pitru paksha kab hai 2024, sharad kab se shuru hai, pitra paksh 2024, pitru paksha, pitra paksh kab hai, pitra paksh kab se lagega, pandit shri prakash pande
Информация по комментариям в разработке