#shreekrishna #hindupurantv #signs
भगवान श्री कृष्ण जी कहते है,
नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि,
नैनं दहति पावकः,
न चैनं क्लेदयन्त्यापो,
न शोषयति मारुतः।
अर्थात आत्मा को शास्त्र काट नही सकते,
अग्नि जला नही सकती,
जल गला नही सकता,
और वायु भी सुखा नही सकती,
इसका मतलब होता है,
मनुष्य के देह में स्थित आत्मा अमर है,
उसे कोई भी नही मार सकता,
लेकिन मनुष्य का शरीर अमर नही है,
उसकी मृत्यु एक ना एक दिन तो अवश्य होनी ही है,
जिसका जन्म हुआ है, उसकी मृत्यु भी निश्चित है,
जिस क्षण मनुष्य इस भौतिक संसार में जन्म लेता है,
ठीक उसी क्षण, उसकी मृत्यु का समय और मृत्यु का कारण भी निर्धारित हो जाता है,
मृत्यु एक ऐसा विषय है, जिसे हर मनुष्य जानने की जिज्ञासा रखता है,
मृत्यु से पहले होने वाले आभास,
मृत्यु के बाद आत्मा की यात्रा,
आपका पूर्व जन्म,
और पुनर्जन्म का सत्य,
आदि जैसे सवाल, हर किसी के मन में उठते है,
लेकिन हमारे प्राचीन ग्रंथो में, मृत्यु से जुड़ा लगभग हर रहस्य उजागर किया हुआ है,
गरुड़ पुराण में जीवन से लेके मृत्यु तक,
और उसके बाद आत्मा के सफर के बारे में, लगभग हर वो जानकारी दी गई है,
गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु ने, गरुड़ को, मृत्यु के पश्चात होने वाली घटनाएं,
नर्क लोक,
नर्क लोक की यातनाएं,
स्वर्ग लोक,
और स्वर्ग के पश्चात पुनर्जन्म,
इन सभी विषयों के बारे में विस्तार से बताया है,
दोस्तो पृथ्वी पर जन्मा हर मनुष्य, जीवन और मृत्यु के चक्र में फसा रहता है,
जिस तरह आपका जन्म एक सत्य है,
ठीक उसी तरह आपकी मृत्यु भी एक सत्य है,
इसलिए मृत्यु पर विजय पाना असम्भव है,
ईश्वर की मर्जी के बिना, कोई भी जीव अपनी निर्धारित आयु से, एक क्षण भी अधिक जी नही सकता,
परंतु हर व्यक्ति, जीवन के इस कटु सत्य को जनता है,
लेकिन फिर भी वो मृत्यु को लेकर भयभीत रहता है,
गरुड़ पुराण में कुछ ऐसे संकेतो के बारे में बताया गया है,
जिन्हे अगर हम जान ले, तो हम ये पहले ही जान सकते है, की हमारी मृत्यु का समय अब निकट है,
चलिए इस वीडियो के माध्यम से हम आपको बताएंगे, भगवान श्री हरि विष्णु ने, गरुड़ जी को, मृत्यु से पूर्व मिलने वाले ऐसे कौनसे संकेतो के बारे में बताया है?
The channel Hindu Puran Tv shares information about old Hindu scripts based on Vedas and Puranas.
It's the only channel where you will be getting all the information from Vedas and Puranas on one single platform. We bring the knowledge of ancient Hinduism on YouTube in form of interesting videos.
So stay tuned and keep supporting us...
"Copyright Disclaimer under Section 107 of the copyright act 1976, allowance is made for fair use for purposes such as criticism, comment, news reporting, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favour of fair use."
If you have any query email me on:
[email protected]
Информация по комментариям в разработке