राजस्थान विधानसभा उपचुनाव भाजपा के प्रत्याशी घोषीत, सहाड़ा से डॉ रतन लाल जाट भाजपा प्रत्याशी

Описание к видео राजस्थान विधानसभा उपचुनाव भाजपा के प्रत्याशी घोषीत, सहाड़ा से डॉ रतन लाल जाट भाजपा प्रत्याशी

सहाड़ा/भीलवाड़ा

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव भाजपा के प्रत्याशी घोषीत, सहाड़ा से डॉ रतन लाल जाट को भाजपा ने बनाया प्रत्याशी


ऐंकर:-- राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 3 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं । भाजपा ने भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से डॉ रतन लाल जाट को चुनाव मैदान में उतारा है ,
इस विधानसभा क्षेत्र में जाट मतदाता बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण भाजपा ने एक बार फिर जाट चेहरे को चुनावी मैदान में उतारा , पूर्व विधायक स्व .कैलाश त्रिवेदी के निधन के कारण यह सीट खाली हो गई थी । सहाड़ा रायपुर विधानसभा क्षेत्र शुरू से ही कांग्रेस का गढ़ माना जाता है , पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के ही बागी प्रत्याशी लादू लाल पितलिया के चुनावी मैदान में उतरने के कारण यह सीट कांग्रेस की झोली में चली गई ।
लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट को हथियाने के लिए पार्टी में कई बागियों की घर वापसी कराई एवं भाजपा भी स्थानीय स्तर पर गुटबाजी को देखते हुए फूंक-फूंक कर कदम रख रही है । अब देखना यह होगा कि कांग्रेस पार्टी इस सीट पर वापस कब्जा जमाने के लिए कौन से उम्मीदवार या चेहरे पर दांव खेलती हैं । वहीं कांग्रेस पार्टी ब्राह्मण चेहरे पर दांव खेलने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता है । हालांकि भाजपा के बागियों का फिर से पार्टी में आने से भारतीय जनता पार्टी सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मजबूत हुई है ।
इस सीट पर काफी दिलचस्प एवं रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा , कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी की घोषणा करते ही गांव कस्बे की चोपालो पर हार जीत का अनुमान लगाने की चर्चाएं शुरू हो जाएगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई पूर्व मंत्री सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर चुके हैं , एवं मंडल स्तर पर भाजपा की नियमित बैठकों का दौर अभी तक जारी है । वहीं कांग्रेस पार्टी भी कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए कहीं मंत्री सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से रूबरू हो चुके हैं , वहीं राज्य सरकार ने उप चुनाव को देखते हुए आचार संहिता लगने से पूर्व सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्यों की सौगात दी है।

ब्युरो रिपोर्ट:- राजाराम वैष्णव

Комментарии

Информация по комментариям в разработке