Blacklist me number kaise dale / how to add number to blacklist

Описание к видео Blacklist me number kaise dale / how to add number to blacklist

Blacklist me number kaise dale / how to add number to blacklist

कैसे मोबाइल पर एक नंबर को ब्लॉक करें

टेलिमार्केटर्स, पॉलिटिकल कैम्पेन वाले और दूसरे अनवांटेड कॉल करने वाले आपको गलत समय पर कॉल करके परेशान कर सकते हैं। अगर आप उनके कॉल्स से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपके पास कई तरीके हैं जिनसे आप अपने फोन को सेट-अप करके उनकी कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं। आपके हैंडसेट, वायरलेस प्रोवाइडर और एप्लिकेशन वरीयताओं (application preferences) पर निर्भर करते हुए आपके ऑप्शंस भी अलग अलग होंगे। आप इनमें से किसी एक विधि का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल पर कोई नंबर ब्लॉक कर सकते हैं। (Block a Number on a Cell Phone)

की विधि 1:
फोन सेटिंग्स (Phone Settings)

1. अपने फोन की सेटिंग्स खोलें: इसमें देखें कि आपके फोन में कॉल्स को ब्लॉक करने का विकल्प है या नहीं। बहुत सारे नोकिया (Nokia ) और सैमसंग (Samsung) फोनों में यह फीचर पहले से होता है।

2. जिस नंबर को आप ब्लॉक करना चाहते हैं उसे लिखें।

3. सेटिंग्स में जाएँ: कॉल सेटिंग्स या उसके जैसे किसी सबमेनू (submenu) को चुनें।हर सेटिंग के नीचे "ब्लॉक लिस्ट (block list)" या "कॉल ब्लॉकिंग (call blocking)" के लिए देखें। अगर आपको फोन सेटिंग्स में यह न मिले, तो हो सकता है कि आपके फोन में ऐसा विकल्प हो ही नहीं।

4. "ब्लॉक लिस्ट" सेटिंग मिलने पर "ऑप्शन्स (Options )" को दबाएँ: ऐसे बटन को ढूँढें जो आपको एक नया नंबर जोड़ने दे। नंबर टाइप करके सेव करें।

5. आप शायद "रीसेंट कॉल्स (Recent Calls)" वाली स्क्रीन से भी ऊपर दिए दए मेनू पर जा पाएँ: नंबर को चुनकर "ऑप्शन्स (Options )" को दबाएँ। "ऐड टू ब्लॉक लिस्ट (Add to Block List )" या "ब्लॉक नंबर (Block Number )" नाम के विकल्प को ढूँढें।

Follow us on social media :-

◆ YouTube : -    / @iquickgyan  

◆ Facebook : -

◆ Twitter : -

◆ Instagram : -

Комментарии

Информация по комментариям в разработке