Farmers Protest: किसान महापंचायत से पहले एमएसपी की लीगल गारंटी पर आया बड़ा बयान। Kisan Tak Live

Описание к видео Farmers Protest: किसान महापंचायत से पहले एमएसपी की लीगल गारंटी पर आया बड़ा बयान। Kisan Tak Live

#farmersprotest #kisanandolanlive #msp #kisan #jagjeetsinghdallewal #latestnews #kisantak #aajtak
पंजाब-हर‍ियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर क‍िसान आंदोलन को शुरू हुए सवा तीन सौ द‍िन पूरे हो चुके हैं, लेक‍िन अब तक क‍िसानों की मांगों का समाधान नहीं हुआ. न तो एमएसपी की लीगल गारंटी म‍िली और न तो भूम‍ि अध‍िग्रहण कानून के मुद्दे का हल हुआ. ल‍िहाला आंदोलन के और लंबा चलने के आसार हैं. तीन कृष‍ि कानूनों के ख‍िलाफ द‍िल्ली बॉर्डर पर हुआ क‍िसान आंदोलन 378 द‍िन तक चला था. अगर इस बार सरकार आंदोलन के मुद्दे पर मौन रही तो प‍िछला र‍िकॉर्ड टूट सकता है. क‍िसानों ने एलान कर द‍िया है क‍ि वो एमएसपी की गारंटी ल‍िए ब‍िना घर नहीं जाएंगे. अगला व‍िधानसभा और लोकसभा चुनाव आ जाए तब भी वो आंदोलन करते रहेंगे. उधर, शुक्रवार को 39वें दिन भी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी किसान मोर्चे पर जारी रहा. इस बीच क‍िसानों ने खनौरी बॉर्डर पर 4 जनवरी को महापंचायत बुलाई हुई है. अब सबकी नजरें इस महापंचायत पर लगी हुई हैं क‍ि इसमें क‍िसान क्या फैसला लेते हैं.

Комментарии

Информация по комментариям в разработке