तिरुपति बालाजी दर्शन, संपूर्ण जानकारी Hyderabad to Tirupati balaji

Описание к видео तिरुपति बालाजी दर्शन, संपूर्ण जानकारी Hyderabad to Tirupati balaji

तिरुपति बालाजी भ्रमण संपूर्ण जानकारी

आंध्र प्रदेश के तिरुपति शहर में सुंदर सुव्यवस्थित तिरुमाला पहाड़ी पर भगवान तिरुपति बालाजी का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है । यहां दर्शन ठहरने आदि की व्यवस्था बहुत ही सुव्यस्थित है सिर्फ आपके पास समय होना चाहिए ।

कैसे पहुंचे :
---------------

तिरुपति शहर से तिरुमाला पहाड़ी पर स्थित मंदिर की दूरी बाय रोड लगभग 26 किलोमीटर है बस या अपने साधन द्वारा लगभग 45 से 55 मिनट लगते हैं । तिरुपति रेलवे स्टेशन से बाहर ही 50 मीटर की दूरी पर बस स्टैंड है जहां सुबह 3:00 बजे से रात 11:00 बजे तक तिरुमाला जाने हेतु बस जीप आदि साधन आसानी से उपलब्ध रहते हैं बस का किराया ₹90 प्रति व्यक्ति है, एसी बस का ₹110।

ट्रेन द्वारा यात्रा करने पर तिरुपति में रेलवे स्टेशन है आपके गंतव्य से यहां तक ट्रेन उपलब्ध ना हो तो करीबी स्टेशन Renigunta रेणिगुंटा या Gudur गुडुर करीबी रेलवे स्टेशन है जहां से तिरुपति या डायरेक्ट तिरुमला हेतु आसानी से बस आदि साधन उपलब्ध रहते हैं। चेन्नई से भी यहां के लिए डायरेक्ट बस आदि उपलब्ध है चेन्नई से दूरी 135 किलोमीटर है, किराया 250 से ₹300 प्रति व्यक्ति ।

दर्शन व्यवस्था :
--------------------

दर्शन हेतु बुकिंग आवश्यक है दो तरह से दर्शन हो सकते हैं एक सर्व दर्शन - बिना शुल्क के , जिसका टोकन ऑनलाइन या तिरुपति तिरुमला पहुंचकर वहीं से भी लिया जा सकता है । दर्शन में लगने वाला समय भीड़ पर निर्भर है जनवरी में लगभग 8 से 10 घंटे लग रहे थे । लगभग 30- 32 हाल बने हुए हैं प्रति हाल में लेट्रिन बाथरुम एवं पीने के पानी की व्यवस्था हैं । छोटे बेग आदि अपने साथ ले जा सकते हैं जिसमें हल्का-फुल्का खाने का सामान साथ ले जाना चाहिए, पूर्व में मंदिर की ओर से खिचडी मिलती थी किंतु कोरोना पश्चात अभी बंद है।

दूसरे हैं सशुल्क दर्शन ₹300 टिकट वाले यह ऑनलाइन ही बुक होते हैं "TTD" की , तिरुपति तिरुमला देवस्थानम की साइट पर । वर्तमान में 21 फरवरी तक की बुकिंग फुल है, 22 फरवरी से आगे की स्लाट अब ओपन होंगे , स्लाट सुबह 9-10 बजे ओपन होते हैं एवं ओपन होते ही लगभग आधे से 1 घंटे में सारे फूल हो जाते हैं, फास्टेस्ट फिंगर फस्ट , बुकिंग हैतू प्रत्येक दर्शनार्थियों का आधार, वोटर या पासपोर्ट नंबर आवश्यक होगा । सामान्यतः लगभग 2 घंटे में दर्शन हो जाते हैं बाकी इस बार हमें 4 घंटे लगे थे।

लड्डू प्रसाद :
-------------------

यहां की एक विशेषता है लड्डू प्रसाद, 300 रुपए टिकट पर एक लड्डू प्रति यात्री फ्री मिलता है, एक एक्स्ट्रा लड्डू आप बुकइन के समय एक्स्ट्रा बुक कर सकते हैं अन्य प्रति टोकन ₹50 मूल्य देकर एक लड्डू ले सकते हैं। दर्शन के पश्चात मंदिर से लगे भवन में यात्रा पर्ची पर लड्डू प्राप्त करते हैं।

पहनावा- नियम :
-----------------------

पुरुषों हेतु धोती शर्ट, धोती कुर्ता या कुर्ता पजामा एवं महिलाओं हेतु साड़ी या सलवार सूट ही पहनना अनिवार्य है । इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मोबाइल आदी प्रतिबंधित है मंदिर में ही निर्धारित स्थान पर जमा कर सकते हैं। एक ओरिजिनल id अपने साथ रखना अनिवार्य है ।

खाना पीना:
----------------

दो-तीन स्थान पर मंदिर द्वारा फ्री अन्न प्रसाद की व्यवस्था है, बाकी हर तरह के भोजन हेतू दुकानें खूब हैं वह भी उचित मूल्य पर ।

कहां ठहरे
-------------

नीचे तिरुपति एवं ऊपर तिरुमाला में टीटीडी मंदिर समिति द्वारा संचालित कई अच्छे स्थान, भवन है जहां निशुल्क या कम वाजिब शुल्क पर ठहरा जा सकता है । प्राइवेट होटल गेस्ट हाउस भी खूब पूरे तिरुपति शहर में है , ऊपर तिरुमाला में प्राइवेट कम है। टीटीडी की साइड पर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है, दर्शन बुकिंग के अगले दिन तिरुमाला में रहने के बुकिंग ओपन होती है, यह बुकिंग भी एक-दो घंटे में पूरी भरा जाती है। दो तरह की व्यवस्था है सो रुपए एवं हजार रुपए प्रति रूम दो बेड । रूम में व्यवस्था self-service आधार पर है तिरुमाला ऊपर पहुंचकर ए आर ओ काउंटर सी आर ओ ऑफिस में रूम बुकिंग पर्ची स्कैन होती है अगले 15 मिनट में आपको वहीं पास में कहां ठहरना है लोकेशन आ जाती है। 24 घंटे के लिए साफ-सुथरे अच्छे रूम होते हैं। 2 से अधिक लोग होने पर बाहर किराए से बिस्तर सेट मिल जाते हैं।

क्या देखें
-------------
मंदिर परिसर से लगा हुआ पवित्र पुष्कर्णी सरोवर है जहां स्वच्छ जल में स्नान का पुण्य लाभ ले, प्रॉपर बाथरूम चेंजिंग रूम आदि बने हुए हैं। ऊपर पहाड़ी पर 6 अन्य सुंदर मंदिर है जिनके दर्शन किए जा सकते हैं, प्राइवेट जीप उपलब्ध रहती हैं। लोकल ऊपर तिरुमाला में घूमने के लिए 2-1 खूबसूरत बस फ्री चलती है मंदिर समिति की। माता पद्मावती का मुख्य मंदिर नीचे तिरुपति शहर में स्थित है तिरुपति से कुछ किलोमीटर दूर काल हस्ती एक प्रसिद्ध मंदिर है जहां ग्रह शांति होती है। और समय हो तो 3 घंटे की दूरी पर वेल्लोर में एक बहुत प्रसिद्ध खूबसूरत बडा दर्शनीय मंदिर है।

तिरुपति में बाल दान की परंपरा है जिसके लिए 3-4 बड़े सेंटर मंदिर के आसपास बने हुए हैं हॉल में लाइन से महिला पुरुष नाई बैठे रहते हैं जहां टोकन लेकर मुफ्त में बाल दान किए जाते हैं, 15:20 मिनट में सब संपन्न हो जाता है।

जय श्री तिरुपति बालाजी 🙏

#तिरुपतिबालाजी #तिरुमला
#tirumala #tirupati #tirumalahills #govinda #india #tirupathi #tirupatibalaji #ttd #krishna #tirumalatirupati #tirumalatirupatidevasthanam #lordbalaji #andhrapradesh #harekrishna #balaji #photography #perumal #temple #hinduism #radhekrishna #incredibleindia #tirupatidiaries #lordvishnu #tirupatibalajitemple #lordvenkateshwara #city #smart #hyderabad #rama
#Tirupati #tirupatibalaji #Ttd #tirumala #musafir_baba #aptourism #travel ‪@Tirumala_Sai‬ @tirupathibalaji #dekhoapnadesh #incredibleindia #musafirbaba #hyderabad

Комментарии

Информация по комментариям в разработке