Om Namah Shivaya 10000 Times Fast | ॐ नमः शिवाय Fast 10000

Описание к видео Om Namah Shivaya 10000 Times Fast | ॐ नमः शिवाय Fast 10000

Om Namah Shivaya 10000 Times Fast | ॐ नमः शिवाय Fast 10000

शास्त्रों में मंत्रों को शक्तिशाली और चमत्कारी बताया गया है. ॐ नमः शिवाय के ये पांच तत्व के स्वामी भगवान शिव है. कहते हैं कि 'ॐ' ब्रम्हांड की ध्वनि है. इसका अर्थ है 'ॐ' का अर्थ शांति और प्रेम है और पंचतत्वों के सामंजस्य के लिए 'ॐ नमः शिवाय' का जप किया जाता है. भगवान शिव जी की पूजा का सर्वमान्य पंचाक्षर मंत्र 'ॐ नमः शिवाय', जो प्रारंभ में ॐ के संयोग से षडाक्षर हो जाता है, भोलेनाथ को अति प्रिय है. यह मंत्र शिव तथ्य है जो सर्वज्ञ, परिपूर्ण और स्वभावतः निर्मल है.
कहते हैं कि हृदय में 'ॐ नमः शिवाय' का मंत्र समाहित होने पर संपूर्ण शास्त्र ज्ञान एवं शुभ कार्यों का ज्ञान स्वयं ही प्राप्त हो जाता है. माना जाता है कि मंत्र जप एक ऐसा उपाय है, जिससे सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं. शिवपुराण में 'ॐ नमः शिवाय' को ऐसा मंत्र बताया गया है. जिसके जप से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. कहते हैं कि शिव के पंचाक्षर मंत्र से सृष्टि के पांचों तत्वों को नियंत्रित किया जा सकता है.

ॐ नमः शिवाय मंत्र का अर्थ
हिंदू धर्म में ॐ नमः शिवाय पंचाक्षर कहलाते है और ये पंच तत्वों का प्रतीक माने जाते हैं. शिव पुराण के अनुसार, इस मंत्र के ऋषि वामदेव हैं और स्वयं शिव इसके देवता हैं. 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र एक महामंत्र है. भगवान शिव शंकर सृष्टि को नियंत्रित करने वाले देव माने जाते हैं. शिव पुराण में इस मंत्र को शरणाक्षर मंत्र भी कहा गया है, क्योंकि इसका निर्माण प्रलव मंत्र ओम के साथ नम: शिवाय पंचाछर मंत्र का मेल करने पर हुआ है. शिव पुराण के अनुसार, 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र के महत्व का वर्णन सौ करोड़ वर्षो में भी संभव नहीं है. ॐ नमः शिवाय का अर्थ है घृणा, तृष्णा, स्वार्थ, लोभ, ईर्ष्या, काम, कोध्र, मोह, माया और मद से रहित होकर प्रेम और आन्नद से परिपूर्ण होकर परमात्मा का शानिध्य प्राप्त करें.

बताया जाता है कि नमः शिवाय की पंच ध्वनियाँ सृष्टि में मौजूद पंचतत्वों का प्रतिनिधित्व करती हैं, जिनसे सम्पूर्ण सृष्टि बनी है और प्रलयकाल में उसी में विलीन हो जाती है. क्रमानुसार 'न' पृथ्वी,'मः'पानी,'शि'अग्नि ,'वा' प्राणवायु और 'य' आकाश को इंगित करता है.स्कन्दपुराण में कहा गया है कि 'ॐ नमः शिवाय 'महामंत्र जिसके मन में वास करता है, उसके लिए बहुत से मंत्र, तीर्थ, तप व यज्ञों की क्या जरूरत है. यह मंत्र मोक्ष प्रदाता है, पापों का नाश करता है और साधक को लौकिक,परलौकिक सुख देने वाला है. धर्मग्रंथों के अनुसार 'ॐ नमः शिवाय' के जप से भोलेनाथ बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और इस मंत्र के जप से सभी दुःख, सभी कष्ट समाप्त हो जाते हैं. इसके साथ ही शिवजी की असीम कृपा बरसने लगती है.

इस मंत्र के फायदे
कहते हैं कि इस मंत्र का जप करने से धन की प्राप्ति होती है और शत्रुओं पर विजय प्राप्त की जा सकती है.
मान्यता है कि संतान प्राप्ति के लिए भी इस मंत्र का जाप किया जाता है.
माना जाता है कि इस मंत्र के जाप से सभी कष्ट और दुख समाप्त हो जाते हैं और व्यक्ति पर महाकाल की अशिम कृपा बरसने लगती है.
मान्यता है कि इस मंत्र का उच्चारण करने से हर तरह की बाधाएं दूर होती हैं.
बताया जाता है कि इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति जीवन चक्र का रहस्य समझ पाता है. साथ ही, मोक्ष प्राप्ति के लिए भी इस मंत्र का जप किया जाता है. ॐ शब्द में ही त्रिदेवों का वास माना गया है.


Om Namah Shivaya 10000 Times Fast | ॐ नमः शिवाय Fast 10000

#omnamahshivaya #omnamahshivay #omnamahsivay

Комментарии

Информация по комментариям в разработке