जालीदार आलू चिप्स बनाने के लिए इस तरह के आलू लेकर बनाइए कुरकुरी चटपटी अंकल चिप्स potato chips

Описание к видео जालीदार आलू चिप्स बनाने के लिए इस तरह के आलू लेकर बनाइए कुरकुरी चटपटी अंकल चिप्स potato chips

जालीदार और परफेक्ट आलू की चिप्स बनाने के लिए आपको आलू बहुत ही ध्यान से देख कर लेना है आलू कौन सा लेना है आज के इस वीडियो में हमने सही तरीका आपको बताया है आप कोई भी शेप्स बना लो सबसे जरूरी होता है आलू आज हमने जालीदार चिप्स बनाई है जो बहुत ही बढ़िया स्वादिष्ट और बच्चों की फेवरेट है आज की वीडियो को देखकर आप जरूर ट्राई करें बहुत अच्छी चीज बना कर आप तैयार कर सकते हैं
सबसे पहले जो आलू होते हैं उसे अच्छा साफ करके ले सकते हैं फिर उसका छिलका निकाल देना है साथ में पानी रखें एक बर्तन में सभी आलू ओं को साफ छिलका निकाल कर पानी के अंदर रखें उसके बाद में जो जाली हमने लिए चिप्स बनाने के लिए उस तरह की आप जाली ले और जिस तरीके से हमने वीडियो में बताया है उसी आईडिया से आप जालीदार चिप्स बनाकर तैयार करें और पानी में रखें पानी में रखने से चिप्स कड़क हो जाती है और फ्राई करने में थोड़ा आसानी होती है पूरा चिप्स कटिंग होने के बाद एक कढ़ाई के अंदर पानी गर्म करें पानी हल्का गुनगुना गर्म करके जितनी भी किसको कटिंग करके लिया है 2 मिनट के लिए हल्के गर्म पानी में उबालकर ले उबली हुई पूरी चिप्स को बाहर निकाले और कॉटन के कपड़े के ऊपर सुखा दे पांच 10 मिनट तक सुखाना है फिर से दूसरी कढ़ाई के अंदर तेल गर्म करें मीडियम मध्यम आंच पर तेल गर्म आने दे और जितनी भी चिप्स कटिंग करके रखा आपने थोड़ा-थोड़ा करके गर्म तेल के अंदर तलने के लिए डाल दे बीच-बीच में चिप्स को एक खुरपी से पलटते रहे इसी प्रकार से थोड़ी देर में चिप्स जो है फ्री होकर तैयार हो जाएगी इसी तरीके से आपको सभी आलू की चिप्स को फ्राई करके लेना है



potato 5 kg

#potatochips #आलुचिप्स

To make lattice and perfect potato chips, you have to look at the potatoes very carefully, which potato to take, in today's video we have told you the right way, you can make any shape, the most important is potato, today we have lattice chips. Made which is very tasty and children's favorite, after watching today's video, you must try it, you can prepare it by making a very good thing.
First of all, the potatoes that are there can be cleaned well, then their skin has to be removed, keep water together, take out all the potatoes clean peel in a vessel and keep them inside the water, after that the mesh we took to make chips. Take the kind of lattice and prepare the lattice chips with the same idea as we have told in the video and keep it in water, keeping it in water makes the chips hard and frying becomes a little easier Heat the water inside a pan, heat the water lightly, take whatever cuttings have been taken by boiling them in light hot water for 2 minutes, take out the boiled whole chips and dry them on a cotton cloth, dry for five to 10 minutes. Again heat the oil inside the second pan, let the oil come hot on medium medium flame and put as many chips as you have kept for frying inside the hot oil little by little, in between, keep turning the chips with a scraper. In this way, in a short time the chips which are free will be ready, in the same way you should fry all the potato chips. e have to do



potato 5 kg

#potatochips #aloochips

Комментарии

Информация по комментариям в разработке