सीतामढ़ी निवासी डॉ. के.पी. राय महाराष्ट्र और गुजरात में अपनी सेवा देने के बाद अब अपने गृह जिला सीतामढ़ी में सेवा दे रहे हैं ♥️
चर्म रोग विशेषज्ञ के रूप में महाराष्ट्र और गुजरात में अपने क्लीनिक का लंबे समय तक सफल संचालन करने के बाद अब सीतामढ़ी के हॉस्पिटल रोड में पिछले साल ही अपने नए क्लीनिक का शुभारंभ किये हैं । खास बात ये भी है कि डॉ. साहब मिलिट्री हॉस्पिटल,दानापुर,पटना में भी अपनी सेवा दे रहे हैं । अपने व्यस्ततम समय मे से जिलेवासियों के लिए भी वे समय निकाल पा रहे हैं तो ये काबिल ए तारीफ है । पिछले एक साल में सीतामढ़ी में भी उन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है । लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं तो ये बढ़िया बात है ।
डॉ. साहब सप्ताह में तीनदिन सीतामढ़ी और चार दिन पटना में मरीजों को देखेंगे ।
ये रहा डिटेल :
डॉ. के.पी. राय
चर्म एवम गुप्त रोग विशेषज्ञ,
MBBS (MGIMS,वर्धा,महाराष्ट्र)
MD,DDVL (SKIN & VD)
(MGIMS, वर्धा, महाराष्ट्र)
Ex-Consultant,
राय स्किन क्लीनिक,
अहमदाबाद,गुजरात
जीवनदीप हॉस्पिटल, ऊना दीव
छाही, बर्रे, एलर्जी, एक्जिमा,चेचक, कोराठी, गुप्तरोग, कुष्ठरोग, सफेद दाग, बालों की बीमारी, नाखून की बीमारी, मुहँ के छाले, अहिला, हरपीज, दिनाय आदि का इलाज होता है ।
केमिकल पीलिंग, मस्सा काटना, हेयर ट्रांसप्लांट, चेहरे का सौदर्यीकरण का भी काम होता है ।
पता :
सीतामढ़ी क्लीनिक :
हॉस्पिटल रोड, पानी टँकी के सामने,
श्रीमान यात्री निवास, पहली मंजिल,
सीतामढ़ी ।
फोन :
7046601948,
7369098540
(सीतामढ़ी में सोमवार,मंगलवार एवम बुधवार)
पटना क्लीनिक :
औषधि ओपीडी क्लीनिक,
सावित्री कॉम्प्लेक्स,
होटल गैलेक्सी के नीचे,
पाटलिपुत्रा हीरो शोरूम के बगल में,
सगुना-खगौल रोड,
दानापुर,पटना ।।
फोन : 7046601948
(पटना में गुरुवार,शुक्रवार, शनिवार एवम रविवार)
डॉ. साहब जल्द आपसे सीतामढ़ी पेज पर लाईव रूबरू भी होंगे ।
पूरा वीडियो सीतामढ़ी यूट्यूब पर देखिए :
Информация по комментариям в разработке