मया होगे रे Film Muhurat || Prakash Awasthi Sonali Sahare Bhupesh Chauhan || By CGNaresh

Описание к видео मया होगे रे Film Muhurat || Prakash Awasthi Sonali Sahare Bhupesh Chauhan || By CGNaresh

मया होगे रे CG Film Ka Muhurat हुआ || Prakash Awasthi Sonali Sahare Bhupesh Chauhan || By CGNaresh

छत्तीसगढ़ी फ़िल्म "मया होगे रे" का मुहूर्त हुआ। रायपुर के पास ग्राम गुधेली में छत्तीसगढ़ी फिल्म मया होगे रे का मुहूर्त किया गया।
उसके बाद फिल्म का पहला शेडयूल प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
बता दें कि इस फिल्म में प्रकाश अवस्थी, योगेश अग्रवाल ,भूपेश चौहान, सोनाली सहारे, सलीम अंसारी, पुष्पेन्द्र सिंह, संगीता निषाद, विजय मिश्रा, उपासना वैष्णव, टेसू डोंगरे, पुष्पांजलि शर्मा, अनीता वर्मा, समेत कलाकारों की टीम दिखाई देगी।

मूहुर्त कार्यक्रम में छत्तीसगढी फिल्म "मया होगे रे" के
निर्माता हेमंत जैन,
सुभाष बंसल समेत छालीवुड के श श्री सतीश जैन, मनोज वर्मा जी, अनुपम वर्मा, अशोक तिवारी, समेत शेखर चौहान भी उपस्थित रहे।

मूहूर्त के बाद लगातार चार दिनों तक गुधेली के गांव में ही शूटिंग की जाएगी।

इस फिल्म के निर्देशक नीतेश लहरी है। और उनका साथ दे रहे हैं दीपक बावनकर ।
फिल्म की परिकल्पना शेखर चौहान ने की है जिसकी कहानी और गीत सलाम ईरानी ने लिखे हैं।

फिल्म में कैमरा जॉनसन अरुण, संजय महतो और प्रवीण संभाल रहे हैं ।


Thanks -Chandan Verma (Hamar Mitan )

Комментарии

Информация по комментариям в разработке