Hamara Pyara Hindustan - हमारा प्यारा हिन्दुस्तान - Afzaal Danish -- अफ़ज़ाल दानिश (बुरहानपुर)

Описание к видео Hamara Pyara Hindustan - हमारा प्यारा हिन्दुस्तान - Afzaal Danish -- अफ़ज़ाल दानिश (बुरहानपुर)

Afzaal Danish - Hamara Pyara Hindustan - हमारा प्यारा हिन्दुस्तान
सूफ़ी संत हज़रत मंज़ूर आलम शाह 'कलंदर मौजशाही' के जन्म दिन के मुबारक़ अवसर पर दिनांक ५ दिसम्बर २०२० को कानपुर के स्टॉक एक्सचेंज प्रेक्षागार, में साहेब स्मृति फाउंडेशन, के द्वारा 8वें
राष्ट्रिय कवि सम्मलेन व मुशायरा में बुरहानपुर से तशरीफ़ लाये शायर जनाब अफ़ज़ाल दानिश की एक राष्ट्रिय भावना से ओतप्रोत ग़ज़ल !
नदिया पर्वत बाग़ बगीचे, ये खेत और खलिहान,
हमारा प्यारा हिन्दुस्तान हमारा प्यारा हिन्दुस्तान !
आप से गुज़ारिश है की इसे सुने और सूफ़ी शायरी का लुत्फ़ उठायें | एक गुज़ारिश और की हमारे चैनल "हुज़ूर साहेब" को सबस्क्राइब करने की कृपा करें |
शुक्रिया,
प्रदीप श्रीवास्तव,
सेवक
साहेब स्मृति फाउंडेशन,कानपुर
+91 9984555545
नदिया पर्वत बाग़ बगीचे, ये खेत और खलिहान,
हमारा प्यारा हिन्दुस्तान हमारा प्यारा हिन्दुस्तान !
- - -
बेटी के होंटों पर खिल उठता है मां का प्यार,
भाई अपनी बहेन की ख़ातिर मरने को तैयार,
देके दुआएं बाप यहाँ करता है कन्यादान,
हमारा प्यारा हिन्दुस्तान हमारा प्यारा हिन्दुस्तान !
- - -
ईद मनाये कोई यहाँ पर कोई खेले होली,
प्यार का नग़मा गाये ये वो बोले प्रेम की बोली,
पाठ करे कोई गीता का, कोई पढ़े कुरआन,
हमारा प्यारा हिन्दुस्तान हमारा प्यारा हिन्दुस्तान !
- - -
प्रीत हमारी रीत हमारा धर्म है भाई चारा,
सूफ़ी संतों की धरती पर बहती अमन की धारा,
प्यार की गंगा में करते हैं मिल जुल कर स्नान,
हमारा प्यारा हिन्दुस्तान हमारा प्यारा हिन्दुस्तान !
- - -
दुश्मन से अफ़ज़ाल ये कह दो अपनी खैर मनाये,
उसने अपनी कायरता के जाल अगर फैलाए,
टीपू की तलवार चलेगी और अर्जुन का बाण,
हमारा प्यारा हिन्दुस्तान हमारा प्यारा हिन्दुस्तान !
- - -
अफ़ज़ाल दानिश (बुरहानपुर)

Комментарии

Информация по комментариям в разработке