आसान नहीं है यहां पहुंचना 🥵 अबूझमाड़ का तुलार गुफा – साल में 1 बार खुलता है। | Dk808

Описание к видео आसान नहीं है यहां पहुंचना 🥵 अबूझमाड़ का तुलार गुफा – साल में 1 बार खुलता है। | Dk808

साल में 1 बार खुलता है अबूझमाड़ का तुलार गुफा | Dk808

जय जोहार संगवारी हो मैं हूं दीपक आज मैं आपको ले लेकर चलूंगा छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में स्थित अबूझमाड़, अबूझ का अर्थ होता है जिसे बुझाया जा सके और माड़ का अर्थ होता है पहाड़ी क्षेत्र, यहां लोग आइसोलेटेड यानी अकेले रहना पसंद करते हैं ना गवर्नमेंट की कोई योजना इन तक पहुंच पाती है ना यह गवर्नमेंट के पास जाना चाहते हैं ये अपने आप में ही खुश है और छत्तीसगढ़ की सबसे खूबसूरत जगह में से एक है अबूझमाड़ के अंदर तुलार लार गुफा आता है तुलार गुफा साल में केवल एक बार महाशिवरात्रि के दिन खुलता है इसी दिन बाहरी लोग अबूझमाड़ जाते हैं बाकी दोनों के लिए अबूझमाड़ बंद रहता है इस गुफा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए यहां पर आते हैं यहां का दुर्गम रास्तों से होते हुए हम यहां पर गए थे, यहां के एक छोटा सा वीडियो आपके बीच लेकर आ रहा हूं कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

contact us for guide
62639 88854 (shubham)

contact us for more information
7509009808 (Travel Mitan)

#travelmitan #chhattisgarh #dk808

Комментарии

Информация по комментариям в разработке