लघुसिद्धान्तकौमुदी । पाठः 134 । laghu siddhanta kaumudi । path 134 | मंडिर विरल । mandir viral ।

Описание к видео लघुसिद्धान्तकौमुदी । पाठः 134 । laghu siddhanta kaumudi । path 134 | मंडिर विरल । mandir viral ।

लघुसिद्धान्तकौमुदी केवल व्याकरण शास्त्र में ही नही अपि तु सम्पूर्ण संस्कृत शास्त्र में प्रवेश करने का अद्वितीय ग्रन्थ है | ऐसे इस ग्रन्थ का काशी की परम्परा से अध्ययन सरल हिन्दी भाषा में यहाँ उपलब्ध है |
यद्यपि लघुकौमुदी का एक पूर्वतन पाठ आपकी इस भारतीयसंस्कृतगुरुकुलम् नामकी YOUTUBE चेनल पर पूर्व से उपलब्ध है, वह पाठ बहुत से छात्रों को बाबा विश्वनाथ एवं भगवती पराम्बा की कृपा से व्याकरणशास्त्र एवं अन्यान्य शास्त्रों में प्रवेश करानें के लिए लाभदायक सिद्ध हुआ, तथापि उस पाठ में जो बोर्ड वर्क वगेरह कार्य किए गये उसकी वीडियों न होने से बहुत से नूतन अध्येता गण को पाठ को समझनें में समस्या हो रही है जिसके निवारण हेतु यह लघुकौमुदी पाठ का पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है ।
इसमें भी लगभग प्रारम्भ के लगभग 15 पाठों में बोर्ड इत्यादि साधनसामग्री का उपयोग नही किया गया है, अतः अध्येता गण की सुविधा के लिए लघुकौमुदी ग्रन्थ को ही पुरतः रखा गया है । उसके आगे 16वें पाठ से विधिवत् वीडियों ही उपलब्ध कराये जायेंगे । प्रतिदिन सुबह सात बजें अग्रिम पाठ आपको उपलब्ध करानें का हम प्रयास करेंगे । जयतु विश्वनाथः । जयतु संस्कृतं, जयतु भारतम् । भगवत्यै नमः ।

लघुसिद्धान्तकौमुदी (गीताप्रेस) पीडीएफ लिंक--
https://archive.org/details/LaghuSidd...

लघुसिद्धान्तकौमुदी । पाठः 134 । laghu siddhanta kaumudi । path 134 | मंडिर विरल । mandir viral ।

@bharatiyasanskritgurukulam6989

Комментарии

Информация по комментариям в разработке