Lakhimpur kheri : जल जीवन मिशन घोटाला कौन हैं वे राजनीतिक माननीय जो रोज रच रहे नए-नए षड्यंत्र

Описание к видео Lakhimpur kheri : जल जीवन मिशन घोटाला कौन हैं वे राजनीतिक माननीय जो रोज रच रहे नए-नए षड्यंत्र

16 सितंबर 2024 को अजीत सिंह सैनी के द्वारा लखीमपुर खीरी जल जीवन मिशन घोटाले की जांच के लिए आए आदेश केंद्रीय सतर्कता आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर पब्लिश किया गया था
इसके बाद रात 08:53pm पत्रकार अंतिम सिंह निवासी रायपुर को एक व्हाट्सएप नंबर 8853189907 से अंतिम सिंह के मोबाइल नंबर 9555829556 पर व्हाट्सएप के जरिए हमारे द्वारा पब्लिश किए गए केंद्रीय सतर्कता आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आदेश पर रिप्लाई देते हुए लिखा गया - मेरे साथ भी फ्रॉड हुआ है हमसे ₹2500 लेकर फोन ऑफ कर लिया है अजीत सिंह ने - जिसका स्क्रीनशॉट भी संलग्न है /
जिसकी सूचना अंतिम सिंह ने मुझे 17 सितंबर 2024 को दी थीइसके बाद 17 सितंबर शाम 07:18pm पर 8853189907 पे हमने फोन किया तो उसने अपना नाम अजीत यादव निवासी बेलहा सिकिटिहा बताया पहले बोला कि हमने 2022 में अजीत सिंह सैनी को ₹2500 ऑनलाइन पेटीएम के माध्यम से भेजे थे और दो-तीन लड़कों ने 2200-2200 भेजे थे इसके बाद कॉल रिकॉर्डिंग में सुना जा सकता है लगभग लास्ट में अजीत यादव बोलता है कि मैं 2250 रुपए का पेमेंट किया था कर कोड के माध्यम से
इसके बाद हमारे द्वारा पूछा गया कि पैसा क्यों दिया था तो जवाब दिया गया कि 2023 में बोला था कि तुम को जॉब दिलवा देंगे हम लोगों से ऑनलाइन जल निगम बोरिंग और हैंड पंप की सर्वे करवाता था और उसने एक ही आईडी 5 से 6 लोगों को दे रखी थी उसी पर सबसे काम करवा रहा था जब हमारे द्वारा पूछा गया की आईडी काहे की थी कैसे काम करवा रहा था ऑनलाइन कहां पर लॉगिन कर रहे थे तुम लोग कौन सी आईडी थी आप लोगों के पास तो अजीत यादव कुछ भी सही से जवाब नहीं दे पाया इसके बाद हमने उसे बोला की जो तुम जल जीवन मिशन वालों के साथ मिलकर गेम कर रहे हो यह तुमको बहुत महंगा पड़ जाएगा तो अजीत यादव ने जवाब दिया कि मेरे पास और जो दो-तीन लोगों ने और पेमेंट किया था उसके स्क्रीनशॉट भी उपलब्ध है जब हमने बोला कि वह स्क्रीनशॉट हमें भेजिए तो पहले बहाना किया मैं ढूंढ रहा हूं जब कुछ देर के बाद हमने पुनः अजीत यादव को फोन किया तो वह कोई भी डिटेल उपलब्ध नहीं कर सका इसके बाद हमने बोला कि अगर तुम कोई फर्जी स्लिप बनाकर भेजने के इरादे से हो तो तुमको मैं बता देना चाहता हूं कि हम बैंक से चेक करवाएंगे स्लिप के ट्रांजैक्शन नंबर को की सही है या फिर गलत और अगर तुम्हारी जानकारी गलत पाई गई तो तुम पर हम मुकदमा लिखवाएंगे तो उसके द्वारा बोला गया काफी दिन पुराना हो गया है इसलिए हमको ढूंढने के लिए समय लग रहा है
हमने बोला कि जो बाकी के लोग थे उनके नाम और मोबाइल नंबर बताएं दिए गए नंबर 1.सचिन गुप्ता निवासी लखहा भूड 6307754893 2.दीपांशु गिरी लौकिहा फूलबेहड़ 9621972797 बताया गया
इसके बाद हमने पूछा कि तुमने अजीत सिंह सैनी के किस मोबाइल नंबर पर पैसा ट्रांसफर किया था तो 9565448638 नंबर बताया जब हमने इस नंबर को चेक करवाया तो पता चला कि यह नंबर पेटीएम पर रजिस्टर ही नहीं किया गया कभी जब हमने इस सिम को चेक करवाया तो पता चला यह नंबर 7 जुलाई 2018 को एक्टिवेट किया गया था कस्टमर का नाम सिक्योरिटी रीजन की वजह से अधूरा नाम V*J*A t*i*a*h* - tripathi और अधूरी जन्मतिथि 0*/0*/1*7* का स्क्रीनशॉट भी संलग्न है जिस रिटेलर ने इस सिम को 7 जुलाई 2018 में एक्टिवेट किया था उसकी डिटेल्स भी संलग्न है जो सिम ऑपरेटर VI के द्वारा उपलब्ध कराई गई है जब हम इन सभी डिटेल्स को जानने के लिए इस सिम को निकलवाने के लिए गए तो VI के रिटेलर द्वारा बताया गया कि यह सिम अजीत सिंह सैनी के नाम पर नहीं है ये सिम नहीं निकाली जा सकती है जिसके नाम पर सिम है उसी को आना होगा
हमारे द्वारा अजीत यादव से की गई बात की पूरी रिकॉर्डिंग उपलब्ध है जिसे ठीक से सुनने पर ही समझ में आ रहा है कि यह सब बनाई गई मनगढ़ंत कहानी है
अजीत सिंह सैनी के द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे घोटालों का लगातार पर्दाफाश किया जा रहा है जिसके कारण भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी व पदाधिकारी आए दिन नए-नए षडयंत्रों के तहत अजीत सिंह सैनी को फसाने के लिए इन सभी तरीकों को अपना रहे हैं जो यह षड्यंत्र रचा गया इसकी प्लानिंग इसलिए की गई जल जीवन मिशन के अधिकारियों द्वारा अभी तक जितने भी मुझ पर आरोप लगाए गए उन सभी को हमने पुख्ता सबूत के आधार पर झूठ साबित कर दिया था और हमारे द्वारा कुछ ग्राम पंचायतो में जल जीवन मिशन के द्वारा लोगों के किए गए फर्जी कनेक्शन का सर्वे करवाया गया था जो कि जल जीवन मिशन के अधिकारियों को इस बात की सूचना भी दी थी यह सर्वे सन 2024 में करवाया गया है जिसके आधार पर इस षड्यंत्र को रचा गया जल जीवन मिशन भ्रष्ट अधिकारियों ने और लिप्त राजनीतिक माननीयों मिलकर यह षड्यंत्र रचा तो 2023 का षडयंत्र इसलिए रचा ताकि किसी को किसी प्रकार का संदेह न हो कि यह षड्यंत्र जल जीवन मिशन के भ्रष्ट अधिकारियों और लिप्त राजनीतिक माननीयों के द्वारा रचा गया है क्योंकि राजनीतिक माननीयों के द्वारा हमें पहले भी व्हाट्सएप के जरिए धमकियां दिलाई गई थी ब्लैकमेलिंग करने की कोशिश की गई थी जिसकी जानकारी सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर आज भी उपलब्ध है और दी गई धमकियों के स्क्रीनशॉट भी उपलब्ध हैं




lakhimpur kheri
jal jeevan mission scam
लखीमपुर खीरी
जल जीवन मिशन घोटाला
GND NEWS : सच है तो दिखेगा
ताज़ा खबरें / Latest News
ब्रेकिंग न्यूज़ / Breaking News
भारतीय समाचार / Indian News
हिंदी समाचार / Hindi News
उत्तर प्रदेश समाचार / Uttar Pradesh News
लखनऊ समाचार / Lucknow News

-------------------------------------------------
[ THANKS FOR WATCHING THIS VIDEO ]

DIRECTOR - AJEET SINGH SAINI
GND NEWS
FROME - LAKHIMPUR KHERI INDIA
#GNDNEWS
MAIL - [email protected]

Комментарии

Информация по комментариям в разработке