LIVE भारत बंद होते ही कानून खत्म,मुस्लिमों का हो गया इलाज|Bharat Bandh Updates |Waqf Board Badlapur

Описание к видео LIVE भारत बंद होते ही कानून खत्म,मुस्लिमों का हो गया इलाज|Bharat Bandh Updates |Waqf Board Badlapur

#pmmodilive #aajtakdigital #neetpaperleakcase
बिहार में भारत बंद का अच्छा-खासा असर देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में बंद के समर्थक सड़कों पर जुटे हुए हैं. ये लोग बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ रहे थे, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसके साथ ही उन पर पानी की बौछार भी की गई.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति (SC) व जनजाति (ST) आरक्षण में क्रीमीलेयर पर दिए गए फैसले के खिलाफ आज कई संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. इसके अलावा बसपा और आरजेडी जैसी पार्टियों ने भी बंद का समर्थन किया है. दरअसल, दलित और आदिवासी संगठनों ने हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर ये बंद बुलाया है.

महाराष्ट्र के बदलापुर (Badlapur) में बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले में विरोध करने वाले 300 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. ठाणे पुलिस ने इस मामले में 40 को अरेस्ट भी कर लिया है. बता दें कि बदलापुर में दो बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में प्रदर्शन करने वाले कई घंटे तक रेलवे ट्रैक पर बैठे रहे, जिससे मुंबई-पुणे रेलवे सेवाएं ठप हो गईं थीं.

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार और कोलकाता पुलिस के खिलाफ आक्रोश अपने चरम पर है. 9 अगस्त को कोलकाता के RG Kar मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर के साथ हुई नृशंस बलात्कार और हत्या की घटना ने पूरे राज्य में भारी विरोध प्रदर्शन को जन्म दिया. इस मामले में ममता बनर्जी सरकार और कोलकाता पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी कि बुधवार को पोलैंड और यूक्रेन दौरे के लिए रवाना होंगे. अपनी इस यात्रा से पहले पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट की. उन्होंने लिखा, 'मेरी पोलैंड यात्रा ऐसे समय हो रही है जब हम अपने राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे कर रहे हैं. पोलैंड मध्य यूरोप में हमारा एक प्रमुख आर्थिक भागीदार है. लोकतंत्र के प्रति हमारी पारस्परिक प्रतिबद्धता हमारे संबंधों को और मजबूत करती है. मैं इस साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए अपने मित्र प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और राष्ट्रपति एंड्रेज डूडा से मिलने के लिए उत्सुक हूं. मैं पोलैंड में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से भी बातचीत करुंगा.'

UPSC में लेटरल एंट्री को लेकर बहस छिड़ने के बीच मंगलवार को केंद्र सरकार ने लेटरल एंट्री के विज्ञापन पर रोक लगा दी है. इस संबंध में कार्मिक मंत्री ने यूपीएससी चेयरमैन को पत्र लिखा है. प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर सीधी भर्ती के विज्ञापन पर रोक लगाई गई है.


#bharatbandh #kolkatarapemurdercase #bengal #aajtaklivestream
#upsclateralentry #champaisoren #kolkatacase #rahulgandhi
#unionbudget2024 #budgethighlights #cmyogi #monsoonsession2024
#neetpaperleakcase #cmyogi #pmmodi #byelections2024 #weatherupdate
#ndavsindia #rahulgandhi #bjp #congress #bjpvscongress #aajtaknews #aajtakdigital #pmmodi #pmmodilive #akhileshyadav #congress #rahulgandhi #priyankagandhi #mamatabanerjee #aajtaklive #aajtaknews #aajtaklivetv #cmyogi #ndavsindia

Комментарии

Информация по комментариям в разработке