कईं किलोमीटर तक शव को घुमाती रही HRTC Bus

Описание к видео कईं किलोमीटर तक शव को घुमाती रही HRTC Bus

हिमाचल पथ परिवहन निगम की चंडीगढ़-संगड़ाह-हरिपुरधार Bus के चालक परिचालक द्वारा एक यात्री को मृत्यु के बाद कईं किलोमीटर तक घुमाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम ददाहू से तहसील संगड़ाह मे मौजूद अपने गांव डाडा खलोर के लिए बैठे 45 वर्षीय रमेश चंद का शव बुधवार सुबह ददाहू लौटने पर परिचालक को नजर आया। इस बीच बस ने करीब 62 किलोमीटर की दूरी तय की और कल रात संगड़ाह से करीब 5 किलोमीटर आगे अंधेरी मे रात को बस रुकने के दौरान भी उन्होंने लाश नही देखी। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जा चुका है और मामले की छानबीन जारी है। उन्होंने कहा कि, शराब के नशे में लग रहे परिचालक की भी मेडिकल जांच करवाई गई है।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке