किसान ने 15 साल की रिसर्च से खोजा ऑर्गेनिक खेती का गजब फार्मूला || फ्री में जबरदस्त पैदावार ||

Описание к видео किसान ने 15 साल की रिसर्च से खोजा ऑर्गेनिक खेती का गजब फार्मूला || फ्री में जबरदस्त पैदावार ||

ऑर्गेनिक खेती के ऐसे एक्सपर्ट हैं जिन्होंने लगातार रिसर्च करके प्रैक्टिकल अनुभव लेकर के सामने जो चीजें देख रहे हैं यह इजाद की है प्राकृतिक खेती के लिए ऑर्गेनिक खेती के लिए
इनका जो अनुभव है वह अगर आप पूरा देखेंगे तो ऑर्गेनिक खेती में कामयाब होने से आपको रोक नहीं सकता कोई क्योंकि यह प्रैक्टिकली इन्होंने प्रूव कर दिया है रासायनिक खाद, इंसेक्टिसाइड, पेस्टिसाइड, विडिसाइड, ग्रोथ प्रमोटर जितनी चीजें केमिकली आप डालते हैं फसलों में अच्छी पैदावार के लिए उन सब का विकल्प तैयार कर दिया है रामसिंह जी ने फसलों के लिए प्राकृतिक तरीके से मैं अमित से कहूंगा कि एक बार दिखा दीजिए यह कितनी चीजें हैं यह चीजें एक किसान के पास शायद आपने नहीं देखी होंगी हमने बहुत से किसानों की स्टोरी दिखाई हैं लेकिन इस तरह के किसान बहुत कम मिलते हैं जो अपने अनुभव से सारी चीजें खेत में प्रैक्टिकली एक्सपीरियंस करके तैयार करें और पूरा वीडियो अगर आपने देखा तो आपको ऑर्गेनिक खेती की ऐसी ट्रेनिंग मिलेगी जो एक जगह शायद आपको अभी तक नहीं मिली हो तो चलिए इन्हीं से जानते हैं कि कौन सी चीज खाद के लिए अच्छी है कौन सी ग्रोथ प्रमोटर के लिए कौन सी पेस्टिसाइड के लिए
चाहे आप फल उगाते हो सब्जी उगाते हो फूल उगाते हो अनाज उगाते हो सब में यह चीजें काम करती हैं यह इनका कहना है वीडियो थोड़ा सा लंबा होगा पर पूरा देखा तो आपको बहुत ज्यादा जानकारी मिलने वाली है ऑर्गेनिक खेती की तो चलिए शुरू करते हैं नमस्कार जी राम सिंह जी राम सिंह जी जितने मैं यह ड्रम देख रहा हूं और चीजें देख रहा हूं इतनी शायद किसानों के पास चाहे ऑर्गेनिक खेती क्यों न करते हो नहीं होती हैं तो यह सारी चीजें काम की हैं सारी काम की है जी आपने ऑर्गेनिक खेती कब शुरू की पहले थोड़ा ब्रीफ में बता दीजिए 2006 में शुरू की थी जी शुरुआत कहां से की शुरुआत मैंने गेहूं से की थी 1 एकड़ से गेहूं से शुरू किया आपने और उसके बाद फिर धीरे-धीरे बढ़े तो शुरुआत में आपको दिक्कतें भी आई होंगी हां जी बहुत ज्यादा शुरू में तो दो-तीन साल तक काफी दिक्कत आई शुरू में जब मैंने गेहूं शुरू में लगाया था तो उसमें बहुत हल्का गेहूं निकला था और वह खाने के लायक नहीं था वह तो हमने पशुओं को ही खिला दिया था लेकिन था ऑर्गेनिक लेकिन उसका दाना बहुत कमजोर था उसके बाद हमने गोबर की खाद डालकर और हमने जो पैदावार उससे ली थी वह लगभग 15 से 16 मण थी पर एकड़ में उसके बाद फिर मैंने आगे सोचा की ऐसे तो फसल की पैदावार अच्छी नहीं आ रही फिर मैंने हरी खाद का सबसे ज्यादा प्रयोग खेत में उगा कर काटने का किया और खेत में जितना भी खरपतवार था उसको भी जमीन में मिक्स किया और खेत में गोबर की खाद का प्रयोग बहुत ज्यादा किया इसके बाद मेरी फसल की पैदावार थोड़ी सी बढ़ती चली गई उसके बाद फिर मैंने जैसे ये अपने जो घोल तैयार कर रखे हैं जब ये मैंने शुरू किए धीरे-धीरे मुझे पता चलता रहा और मैं खोज में लगा रहा तो इन सभी से फसल की सारी दिक्कतें खत्म होती चली गई मतलब ये जो घोल है यह आपने ग्रोथ प्रमोटर के रूप में तैयार किया पेस्टिसाइड के रूप में तैयार किया और प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए और यह तकरीबन सभी के सभी 100% रिजल्ट दे रहे हैं आप कितने एकड़ भूमि में खेती करते हैं पहले तो यह बताइए साढ़े 12 एकड़ में साढ़े 12 एकड़ आप की जमीन है कोई रासायनिक खाद नहीं डालते बिल्कुल नहीं मतलब केमिकल नाम की चीज बाहर से लाते हैं ना जी ना कुछ नहीं लेकर आते सारा खुद ही तैयार करते हैं दोस्तों अब आपको राम सिंह जी एक एक चीज के बारे में बताएंगे कि यह क्या है और कैसे फसल में काम करता है ताकि यह पता चले कि आप जो है इसको यूज़ करेंगे तो कैसा रिजल्ट आएगा लेकिन यह इतनी चीजें आपने धीरे-धीरे कैसे इसको इजाद किया आठ 10 साल लग गए इनको इजाद करते-करते आपने जांच की है कि यह रिजल्ट दे रहे हैं
Ramsingh ji is with me. There are such experts of organic farming who have invented the things that you are seeing in front of you by doing continuous research and taking practical experience for natural farming
If you see their experience in full, then no one can stop you from being successful in organic farming.Because he has proved it practically, chemical fertiliser, insecticides, pesticides, weedicide, growth promoters, things like chemical which you put chemically, for good yield in crops, Ramsingh ji has prepared an alternative to all of them in a natural way for crops.I will tell Amit to show me once how many things are there, you probably would not have seen these things with a farmer. We have shown the stories of many farmers, but such farmers are rarely found, who prepare all the things from their own experience in the field with practical experience, and if you watch the full video, you will get such training in organic farming, which you might not have at one place. haven't gotten to
So let us know from these that which is good for manure, which for growth promoter, which for pesticide. Whether you grow fruits, grow vegetables, grow flowers, grow grains, these things work in all, this is what they say. The video will be a bit long, but if you watch it completely, you will get a lot of information about organic farming, so let's start Namaskar Ram Singh ji, as much as I am seeing this drum and seeing things, it is possible that even if the farmers do not do organic farming, then all these things have worked.

#organicfarming #naturalfarming #healthyfood #naturalfood

Комментарии

Информация по комментариям в разработке