नरसी का भात | भारत का सबसे प्रसिद्ध किस्सा | Narsi Ka Bhat

Описание к видео नरसी का भात | भारत का सबसे प्रसिद्ध किस्सा | Narsi Ka Bhat

नरसी का भात, भगवान श्री कृष्ण के भक्त नरसी मेहता जी से जुड़ी एक कहानी है. इस कहानी के मुताबिक, नरसी मेहता जी को उनकी बेटी के विवाह का निमंत्रण मिला था. हालांकि, नरसी मेहता जी ने इस निमंत्रण को उपहास माना और उसे भगवान कृष्ण के चरणों में रख दिया. भगवान कृष्ण ने देखा कि नरसी के यहां उनकी आव भगत की कोई व्यवस्था नहीं है, तो वे छप्पन भोग के साथ नरसी के यहां पहुंच गए. भगवान ब्रह्माजी, इंद्र देवता, लक्ष्मीजी वगैरह ने नरसी की जमकर खातिरदारी की.

नरसी मेहता जी से जुड़ी कुछ और बातेंः
नरसी मेहता जी जाति से ब्राह्मण थे.
बचपन से ही वे साधुओं की संगत में रहना पसंद करते थे.
वे निरंतर साधु-संतों के साथ रहकर श्री कृष्ण और गोपियों की लीला के गीत गाते थे.
उनके परिवार वाले उन्हें समझाते थे, लेकिन उनका ऐसा जीवन उन्हें पसंद नहीं था.
नरसी मेहता जी के भजन गुजरात के अलावा पूरे भारत में गाए जाते हैं.

Комментарии

Информация по комментариям в разработке