भारत केसरी उमेश पहलवान / अजय गुर्जर की कुश्ती - रामलीला मैदान मथुरा | आखिरी कुश्ती |

Описание к видео भारत केसरी उमेश पहलवान / अजय गुर्जर की कुश्ती - रामलीला मैदान मथुरा | आखिरी कुश्ती |

जनपद मथुरा स्थित रामलीला मैदान में विशाल कुश्ती महाकुंभ दंगल का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय पंडित श्रीकांत श्रीकांत शर्मा जी के बड़े भाई सूर्यकांत शर्मा जी ने फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया इस मौके पर बीजेपी की जिला अध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा सहित गोपाल आश्रम अखाड़े के गुरु शिवाले चतुर्वेदी , खलिफा श्री नरेंद्र चतुर्वेदी जी, आयोजक हनुमान पहलवान, सुधीर वर्मा (टोनी सेठ), अंकुर गुर्जर, मुरारी पहलवान, नरेंद्र पहलवान, प्रिंस पहलवान, अजीत पहलवान, महेंद्र पहलवान, भोला पहलवान, पहलवान, कन्हैया पहलवान, राहुल चतुर्वेदी, जीतू पहलवान, जनक पहलवान दीपक पहलवान ऋषभ पहलवान विनीत पहलवान, रितेश पहलवान, नीरज पहलवान, आशीष पहलवान, आकाश पहलवान, देवा पहलवान, देवेश पहलवान, पंकज पहलवान, अमित पहलवान, रामवीर पहलवान, खिललू पहलवान, सुंदर पहलवान, पवन पहलवान, हरिओम ट्रैक्टर पहलवान, सचिन पहलवान, शेरा पहलवान सौंख सहित पोप सिंह पहलवान भी मौजूद रहे। उक्त दंगल में महिलाओं की भी कुश्ती आयोजित की गई जिसका हाथ वसुंधरा ब्लेसिंग फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ सुनीता पचार ने रानी गौतम के साथ मिलकर मिलवाया। दंगल में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी मौजूद रहे जिनमें दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, सहित अन्य राज्यो से भी पहलवानों ने पहुंचकर अपना दम दिखाया। संपूर्ण कार्यक्रम को यूट्यूब पर लाइव प्रदर्शित करने हेतु वेद प्रकाश पांडे सहित सोनू निषाद मौजूद रहे जिन्होंने कुश्ती खेल के माध्यम से अदीरा कार्यक्रम का अनावरण भी किया जिसमें युवा पहलवानों को खेल से तो जोड़ा जा ही रहा है साथ ही महिला पहलवानों को एवं महिलाओं को भी खेलकूद प्रतियोगिताओं से जोड़ने का एक रास्ता बताया गया। आखिरी कुश्ती हनुमान पहलवान एवं सचिन पहलवान के बीच में हुई जिसे हनुमान पहलवान ने जीता वही दंगल का रोमांच भरा समय अंतिम कुश्ती उमेश पहलवान एवं अजय पहलवान के मध्य 25 मिनट तक चला जो की बराबरी पर छूटा।
#wrestling #दंगल #कुश्ती #gopalashramakhada
#vedprakashpandey

Комментарии

Информация по комментариям в разработке