कार का टायर फटने सें लगी आग! एक श्रद्धालु कि मौत चार श्रद्धालु घायल

Описание к видео कार का टायर फटने सें लगी आग! एक श्रद्धालु कि मौत चार श्रद्धालु घायल

Slug: कार का टायर फटने सें लगी आग! एक श्रद्धालु कि मौत चार श्रद्धालु घायल

Anchor: बुलढाणा जिले के खामगांव अकोला रोड पर सुदर्शन होटल के पास एक चौंकाने वाला हादसा सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक लातूर से 5 श्रद्धालु दर्शन के लिए एमएच 24 एडब्ल्यू 7904 चारपहिया वाहन सें उज्जैन जा रहे थें. अकोला-खामगांव होते हुये चौपहिया वाहन का खामगांव के पास सुदर्शन होटल के करीब कार का टायर फट गया और ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया. कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जैसे ही कार डीवायटर सें टकराई, पेट्रोल टैंक में धमाका हुवा और कार में आग लग गई। उस स्थान पर मौजूद नागरिक कार के पास पहुंचे और एक महिला सहित 4 श्रद्धालुओं को कार से बाहर निकाला, जिनके नाम पारुत अरुण चिंचानसुरे उम्र 36, आशीष अरुण चिंचानसुरे उम्र 32, लक्ष्मी अरुण चिंचानसुरे उम्र 61, शारदा पुणे उम्र 55 सभी लातूर के रहने वाले हैं। लेकिन एक श्रद्धालु कार में फस गया
जिसका नाम अरुण बाबूराव चिंचनसुरे की उम्र 72 जिस की जलकर मौत हो गई. बताया गया है कि इस हादसे में घायलों का खामगांव में इलाज चल रहा है.

संवाददाता : मतीन शेख
लोकेशन : खामगाव

Комментарии

Информация по комментариям в разработке