तुला राशि के लोग करें इन इष्ट देव की आराधना || Libra Zodiac Sign || Yog Bhooshan Maharaj

Описание к видео तुला राशि के लोग करें इन इष्ट देव की आराधना || Libra Zodiac Sign || Yog Bhooshan Maharaj

तुला राशि के लोग करें इन इष्टदेव की आराधना

आपके नाम के अनुसार आपको मिली राशि का महत्व आपके जीवन में बहुत अधिक हैं, इससे पहले हमने कन्या राशि के लोगों को उनके जीवन में सफलता, सुगमता व सुखद जीवन का यापन कैसे हो, इस पर बात की थी।

आज हम बात करने जा रहें हैं सातवीं राशि यानी तुला राशि की और इसमें हम जानेंगे कि किस मंत्र की साधना से तुला राशि के लोग जीवन में सरलता, सुगमता, सफलता हासिल कर सकते हैं।

मंत्र विज्ञान, ज्योतिष शास्त्र, अंक ज्योतिष, वास्तु विद्या, सामुद्रिक शास्त्र, स्वर विज्ञान, प्राण शक्ति आदि परा मनोविज्ञान के अध्येता मंत्र महर्षि, धर्मयोगी गुरुदेव श्री योगभूषण महाराज जी ने तुला राशि के लोगों के जीवन को सुगम बनाने हेतु इस वीडियो में परिचर्चा की हैं।निश्चित रूप से यह परिचर्चा तुला राशि के जातकों के लिए सुस्वास्थ्य,शांति,सफलता,समृद्धि आदि प्रदान करने में सहयोगी बनेगी।

◆ वैदिक परंपरा और भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्म के समय में चंद्रमा आपकी जन्म कुंडली के जिस राशि में होता हैं वह आपकी जन्म राशि होती हैं। इष्टदेव के संदर्भ में या व्यापार संबंधी कार्य में हमेशा जन्म राशि ही देखनी चाहिए।

◆ अपने जीवन में सफलता, उन्नति, तरक्की, व्यापारिक उन्नति, आरोग्यता प्राप्त करने के लिए, घर परिवार में सुख-शांति-समृद्धि के लिए आचार्यों ने कहा हैं कि हमें हमेशा अपने इष्टदेव की आराधना और इष्टमंत्र की साधना करनी चाहिए।

◆ जैन ज्योतिष परंपरा में तुला राशि के जातकों के लिए दो तीर्थंकर इष्टदेव के रूप में बताये गए हैं :-

• 7वें तीर्थंकर श्री सुपार्श्वनाथ भगवान

• 23वें तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ भगवान।

★ बीजमंत्र :- ॐ ह्रीं अर्हं श्री सुपार्श्वनाथ जिनेन्द्राय नमः।।
ॐ ह्रीं अर्हं श्री पार्श्वनाथ जिनेन्द्राय नमः।।

◆ यदि हम पूर्व इतिहास भी देखते हैं तो जब 'आचार्य मानतुंग स्वामी' के ऊपर संकट आया तो इन्होंने भी एक तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान की विशेष आराधना की और भक्तामर स्तोत्र की रचना की।

◆ शास्त्रीय उल्लेख हैं कि जो व्यक्ति अपनी राशि के इष्टदेव की आराधना और इष्टमंत्र की साधना करता हैं वह कभी दुःखी, उदास या परेशान नहीं होता और उसके जीवन में आने वाली आपत्ति-विपत्ति भी संपत्तियों का रूप ले लेती हैं।

◆ ऐसी ही ज्ञानवर्धक और उपयोगी जानकारी पाने के लिये इस चैनल को अभी सब्स्क्राइब कीजिए और नोटिफ़िकेशन बेल को ऑन कर दें ।

◆ अपने परिवार एवं साथियों के साथ साझा कर अन्य लोगों को इसके लाभ से लाभान्वित कराएं।

◆ यकीन मानिए इस उपाय ने लाखों लोगो को लाभ पंहुचाया है और इस लाभ से आप भी लगातार लाभान्वित होना चाहते हैं तो हमारे इस चैनल को सब्सक्राइब करें।

◆ परम श्रद्धेय धर्मयोगी गुरुदेव श्री योगभूषण जी महाराज से व्यक्तिगत परामर्श के लिए आप नीचे दिए गए नम्बर पर संपर्क करें :- 9211881008, 9911071008.


-----------------------------------------------

★ ​आपके लिए उपयोगी Videos -

स्वस्थ, सुखद एवं समृद्धशाली जीवन के शांतिमंत्र
   • स्वस्थ, सुखद एवं समृद्धशाली जीवन के श...  

जीवन के विघ्न हरता हैं श्री पार्श्वनाथ स्तोत्र
   • जीवन के विघ्न हरता है श्री पार्श्वनाथ...  

जैन रक्षा स्तोत्र का जाप नष्ट करता है समस्त रोग
   • जैन रक्षा स्तोत्र का जाप नष्ट करता है...  

भगवान पार्श्वनाथ को प्रसन्न करने वाला उवसग्गहरं स्तोत्र
   • भगवान पार्श्वनाथ को प्रसन्न करने वाला...  

नवग्रह शांति स्तोत्र
   • नवग्रह शांति स्त्रोत्र || Mantra Vigy...  

-------------------------------------------

Shri Yog Bhooshan Maharaj जी को Social Media पे Follow कीजिए :-

YouTube:-    / @yogbhooshan  

Facebook :-   / yogbhooshan  

Twitter :-   / yogbhooshan  

Instagram :-   / yogbhooshan  

Connect With Us :- https://www.yogbhooshanmaharaj.com

✓ Please Subscribe to This YouTube Channel and Click on The Notification Bell.

----------------------------------------------

About :

स्वस्थ, सुखद एवं समृद्धशाली जीवन के प्राचीनतम महाविज्ञान को हम तक पहुंचाने वाले परम श्रद्धेय मंत्र महर्षि श्री योगभूषण जी महाराज एक मानवतावादी आध्यात्मिक संत है, जो मानवीय जीवन के उत्थान, कल्याण और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना के लिए समर्पित हैं ।

जिनके धार्मिक - वैज्ञानिक प्रवचन जन - गण - मन में एक दिव्य ऊर्जा का संचार करते हैं, जिनकी ओजपूर्ण वाणी जन-जन को भारतीय संस्कृति और धर्म से जोड़ती है, ऐसे धर्मयोगी संत श्री योगभूषण जी महाराज की वाणी को इस चैनल के द्वारा आप तक पहुंचाया जा रहा है ।

कृपया इसे सब्सक्राइब कीजिये और अपने मित्रों के साथ शेयर कीजिये ।

ये निश्चित ही आपके जीवन के आनंदमयी रूपांतरण में सहयोगी बनेगा ।

आप इसे देख रहे हैं इसका मतलब है कि आप अपने जीवन को और अधिक स्वस्थ, सुखद एवं समृद्धशाली बनाना चाहते हैं ! हमें आशा है कि आपकी खोज यहॉं समाप्त होगी !

हमसे जुडने के लिये हार्दिक धन्यवाद एवं आभार !

Комментарии

Информация по комментариям в разработке