Song Name - Yadu Ke Veer Vansh 2
Featuring - Shivam Yadav
Lyrics - Ghost.In.Byte
Video Editing : Ahir Devta (Community Page)
Art Generation : Rai Sahab Records
Presented By - Rai Sahab Records
Lyrics :
इतिहास नाम छुपा सकता है…
पर नस्ल नहीं मिटा सकता।
ये वो यदुवंशी योद्धा हैं,
जिनकी कहानी सिर्फ़ तलवारें नहीं,
किले, विद्रोह और बलिदान भी कहते हैं।
पार्ट - वन में तो सिर्फ झलक देखी थी,
अब पूरा इतिहास दोहराएंगे।
यमुना-गंगा की घाटी से, विंध्य की ऊंचाई तक,
यदुवंश की गूँज सुनी है, सदियों ने गहराई तक!
असीरगढ़ की नींव में, आसा अहीर का अभिमान है,
वो दुर्ग नहीं यदुवंश के, शौर्य की पहचान है!
मालवा की माटी में, पुरनमल की धाक थी,
अहीरवाड़े की ज़द में, मुग़लिया सल्तनत ख़ाक थी!
सिरोंज से इंदौर तक, जिसने रस्ते रोक दिए,
मुग़ल सत्ता की छाती में, जिसने कीलें ठोक दिए!
झेलम के इस पार खड़ा, पोरस एक फौलाद था,
सिकंदर का मद तोड़ने वाला, यदु का ही औलाद था!
अघोरी किले पे चढ़ गया लोरिक, मंजरी के सम्मान में,
मोलागत का शीश उतारा, जब बात आई आन पे!
नादिर शाह के लश्कर को, बाल किशन ने चीर दिया,
करनाल की उस माटी को, अहीर लहू से सींच दिया!
धनाराम की वो सेना जब, मुग़लों से टकराया था,
दक्कन की उन वादियों में, खौफ अहीर का छाया था!
[Chorus]
(जय यादव! जय माधव!)
अवतार नहीं हम अंश हैं, यदु के वीर वंश हैं।
(जय यादव! जय माधव!)
जय मुरलीधर का घोष हुआ, दहिसरा के मैदानों में,
भोज मकवाना सा वीर नहीं, दुनिया के किसी घरानों में!
वचन निभाने की खातिर, काल को ललकारा था,
महमूद बेगड़ा की सेना को, उसने वहीं बिदारा था!
भोंदू सिंह की बगावत ने, ब्रिटिश हुकूमत तोड़ी,
यूपी के अहीरों ने, फिरंगी गर्दन मरोड़ी!
भगवान अहीर की हुंकार ने, चौरी-चौरा फूँका,
विक्रम और बागी कोमल का, वार कभी न चूका!
रेज़ांगला गाथा सुनाई पहले, अब कारगिल की बारी है,
देश की खातिर मर मिटने की, सदियों से खुमारी है!
पांच सौ में सौ बलिदानी, सिर्फ अहीरों के लाल थे,
मौत को चुनौती देने वाले, वो वैरी के काल थे!
पंद्रह गोली खा के भी, दुश्मन का सीना फाड़ दिया,
योगेंद्र यादव ने टाइगर हिल पे, झंडा अपना गाड़ दिया!
[Chorus]
(जय यादव! जय माधव!)
कृष्ण के हैं अंश, जय हो यदु के वंश!
(जय यादव! जय माधव!) (Echo)
Like || Share || Save || Subscribe
• Rai Sahab Records
#yadav #ahir #yaduvanshi #song
Информация по комментариям в разработке