मनुष्य जीवन बहुत कीमती है.., माँ को ही प्रथम गुरू क्यों माना गया है?, #मां, #माँ, #गुरू, #गुरु , #प्रेमानंद, #प्रेमानंदजीमहाराज , पैसे को लक्ष्मी समझ के पूजना चाहिए या नहीं?, #प्रेमानंदजीमहाराज , सेकेंड में बात सुनी गई है., बच्चों के संस्कार बनाने चाहिए, विपत्ति में जब कोई नहीं होता, तो रोना आता है., आठ - आठ घंटे लगातार reels में निकल जाते हैं., #reels की आदत, #reels के चक्कर में बच्चे बर्बाद हो रहे हैं, यह संसार बड़ा झूठा खेलवाला है..., भगवान जी के लिए भोजन बनाते समय, क्या-क्या सावधानियां बरतें?, भोजन , भोग, #भोजन , #भोग , #भगवान, ज़िंदगी से लड़ना सीखो, हारना नहीं.., आप सब कुछ कर सकते हो.., बिना भगवान के सुख, चैन, शान्ति नहीं है.., ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल ने, प्रेमानंद महाराज से क्या प्रश्न पूछा, जन्मदिन को आध्यात्मिक रूप से कैसे मनाना चाहिए?, #जन्मदिन, #birthday , #प्रेमानंदजीमहाराज, #प्रेमानंद, प्रेम प्रभु का बरस रहा है.., #प्रेम_मंदिर, #वृंदावन, पता नहीं किस रूप में नारायण मिल जाएगा, उठ कर ले भजन भगवान का., #भगवान, मेरे सिर पे सदा तेरा हाथ रहे.., गणपति प्रेम से पूजे जाते हैं, साधन से नहीं., #गणपति, देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा,
ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल ने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि मंदिर जाने और मंत्रजप करने के बावजूद भी उन्हें भविष्य की चिंता और मन में भय क्यों घेर लेता है। उन्होंने बताया कि इवेंट्स में जाने के समय उनके मन में यह सवाल उठता है कि कल क्या होगा।
साइना नेहवाल का सवाल:
"मुझे मंदिर जाना बहुत पसंद है और मैं मंत्रजप भी करती हूँ, फिर भी मेरे मन में भविष्य की चिंता क्यों रहती है और डर क्यों लगता है? जब मैं किसी इवेंट में जाती हूँ तो यह सवाल मेरे सामने खड़ा हो जाता है कि कल क्या होगा?"
इस सवाल के जवाब में प्रेमानंद महाराज ने बताया:
चिंता तब होती है जब हमारी बुद्धि मलिन हो जाती है और नेगेटिव सोचने लगती है, जिससे हम डिप्रेशन में पहुँच सकते हैं।
नाम जप करने से और अपने भोजन को पवित्र रखने से बुद्धि पॉजिटिव हो जाती है और हम हर परिस्थिति में आनंदित रह सकते हैं।
भगवान का नाम, उनकी लीला कथा और भक्तों का संग ही हमें सच्चा सहारा दे सकता है, जिससे संसार से प्रेम कम होता है और भगवान से प्यार बढ़ता है।
#vishvkarma_puja_gana, #विश्वकर्मा, #विश्वकर्मापूजा, #विश्वकर्मा_पूजा, #VISHWAKARMA_BHAGVAN, भगवान विश्वकर्मा की कृपा आप पर सदैव बनी रहे, बजरंग बली की कृपा आप पर सदैव बनी रहे, #शुभ_मंगलवार, #बजरंगबली, जय माता दी, #मातारानी, #नवरात्रि, कर्म अच्छे किया करो.., #कर्म, #रावण, जग का स्वामी है तू..., अंतर्यामी है तू, ऐ भोलेनाथ तुझसा कोई देव है कहां, #भोलेनाथ, दर्शन की दरकार., शनि मंगल तेरे दर पर मैं आऊं, जय माता दी., हो तेरी कृपा हो जाए, बिगड़े काम बने सब मैया,
जब तक माँ है.., सार्थक और प्रभावी उपदेश.., वह है, जो वाणी से नहीं आचरण से प्रस्तुत किया जाता है, श्रेष्ठ मनुष्य की पहचान., सम्मान, पाकर अंहकार न करना, अपमान पाकर क्रोधित न होना., और क्रोधित होकर किसी का अपमान न करना., यही मनुष्य के श्रेष्ठ होने की पहचान है..!!, बचपन तो बीत गया.., वक्त दिखाई नहीं देता, लेकिन.., श्री राधा राधा राधा, मेरे सिर पर रख दो बाबा.., घर में पधारो गजानन जी.., क्या यही भक्ति है?, भगवान से उम्मीद रखना ठीक है लेकिन.., अंधभक्ति, भगवान हमें देता है, #अंधविश्वास , कर्म ही असली स्वर्ग और नर्क बनाते हैं, कर्मकांड नहीं, रुकना नहीं, झुकना नहीं., नियति भेद नहीं करती, यदि कर्म तेरे पावन हैं, जय श्री नारायण, अपनी अपनी अंतर्दृष्टि से., देख रहे प्रभु को सारे, हनुमान तुम्हारी चरणों में.., शुभ रविवार, राधे राधे..., मेरा तो कुछ भी नहीं.., बंदीगृह में जन्म लिए, शाम सबेरे देखूं कितना सुन्दर रूप है, श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं, श्याम मेरी आँखों में., जय श्री कृष्ण, #श्याम, #कृष्ण,जय देव जयदेव, जय मंगल मूर्ति, हे महावीर तेरे चरणों में., कोटि कोटि प्रणाम शम्भू, राम आयेंगे, #राम, मेरी झोपडी के भाग्य आज जग जायेंगे, @PrajapatiNews , #कृष्ण, #सूर्य, @KanchanPrajapati0,
हनुमान जी के कितने स्वरूप हैं?, #हनुमान, ॐ जय लक्ष्मी माता, तु रक्षा करना भइया, रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं,रक्षा बंधन की उत्पत्ति, रक्षा बंधन वादा है या.., रक्षाबंधन की शुभकामनायें, #रक्षाबंधन, #rakhi,
मेरी राखी का मतलब है प्यार भइया, एक हजारों में मेरी बहना है, जिनकी होती हैं बहना वो भाई क़िस्मत वाले, मुझे मेरे भाई का साथ चाहिए, मेरी राखी का मतलब है प्यार भइया,
मेरी राखी की डोर कभी हो ना कमज़ोर, #रक्षाबंधन, #रक्षाबंधन2025,#रक्षा_बंधन, #रक्षाबंधन_स्पेशल, #रक्षाबंधन_गीत, #राखी, #मेरी_राखी_की_डोर_कभी_हो_ना_कमज़ोर, वो जो चाहे तो बुरा वक्त भी टल सकता है, हे पवन तनय संकट मोचन कल्याण करो, #बजरंगबली, #हनुमान, #भक्ति, #संकटमोचनहनुमान, #भक्ति, बाबा मेरे बाबा.., बाबा तू मेरा अभिमान, #बाबा, सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं, चल रे कांवरिया शिव के धाम, बोल बम, सुनी ला देवघर में लागल माँ मेला, बाबा पे जलवा चढ़ईबे करब, भाग्यवान हैं हम त्रिपुरारी, #त्रिपुरारी, जय बोलो जय बोलो भोलेनाथ की, चल रे कांवरिया शिव के धाम, लागी ओ मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा, सावन की पड़े फ़ुहार, बोल बम, आया सावन झूम के,हे भोलेनाथ तुझसा कोई देव है कहाँ?, #भोलेनाथ, सब माया के बंधन झूठे, चलो चलो अमरनाथ जी, शिव अमृत की पावन धारा, सावन माह की हार्दिक शुभकामनाएं, शिव स्त्रोत,सावन आया, बादल छाए, #शुभ_सावन_माह, बम बम गूंजता देवघर में, #बोलबम, #देवघर, #शु #गणपति, #भक्ति, @RaginiSchandra-q6n, जय भोलानाथ, सावन विशेष, #सावन, सावन आया #jualyoutubepremiummurah, #शुभसोमवार, #शुभ_सोमवार,
#avakinfashi #india #instagramreels, #shortfeed #reelsinstag #jualyoutube #yo #explorepage #expl
Информация по комментариям в разработке